शेफ तरला दलाल की बायोपिक का ट्रेलर हुआ रिलीज, हुमा कुरेशी का दिखा जबरदस्त परफॉरमेंस

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की एक और मूवी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ हैं। इस मूवी में हुमा अल शेफ तरला दलाल का रोल करती नजर आ रही हैं। ट्रेलर में हुमा का बेहतरीन प्रदर्शन दिखा हैं साथ में ही स्टोरी भी काफ़ी अच्छी नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि ये एक बायोपिक हैं। ये बायोपिक एक शेफ की हैं जिनका नाम तरला दलाल हैं।

Tarla Dalal bio pic
Tarla Dalal bio pic

कौन हैं तरला दलाल

तरला दलाल एक जानी मानी शेफ हैं। मूवी के ट्रेलर में हुमा ने तरला का रोल किया है। तरला को बेहद ही सिंपल हाउसवाइफ के रूप में दिखाया हैं और उनकी पूरी स्टोरी भी दर्शायी हैं। तरला एक फूड जर्नलिस्ट भी हैं खाने से जुड़ी बाटे बतायी रहती हैं साथ में ही वे एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं जो अपने सोशल मीडिया पर रेसिपी अपलोड करती रहती है। तरला के यूट्यूब पर एक मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। तरला का एक सिंपल हाउसवाइफ से लेकर प्रोफेशनल कुक तक का सफर इस मूवी में दिखाया गया हैं।

Tarla Dalal bio pic
Tarla Dalal 

ट्रेलर हुआ रिलीज

बात करे मूवी की तो “तरला” नामक इस बायोपिक में हुमा नजर आयेंगी और इसका ऑफ़िवियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में दिखाया हैं कि किस तरह तरला एक हाउस वाइफ होने के साथ साथ कुछ बड़ा करने की चाह रखती थी और उन्होंने किस तरह अपने सपनों को पूरा किया हैं। जी5 ने अपने सोशल मीडिया पर इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया हैं। यूट्यूब पर ट्रेलर ने अभी तक 3.9 मिलियन के आस पास व्यूज जुटा लिये हैं।

 

कैसा हैं ट्रेलर

ट्रेलर बेहद ही बढ़िया लग रहा हैं। जिसकी शुरुआत तरला के रिश्ते से हुए हैं। ट्रेलर की शुरुआत में वे अपने रिश्ते के लिए आये हुए लोगो को खाना बना कर देती हैं जिसमें वे जान कर तीखा ज्यादा डाल देती हैं। लेकिन फिर भी उनका रिश्ता हो जाता हैं। शादी के बाद वे एक नार्मल बाउस वाइफ का जीवन जीती हैं लेकिन अपने घरवालो के सपोर्ट और कुछ करने की इच्छा के करण वे अपने अंदर के कुकिंग टैलेंट को बढ़ावा देती हैं। और उसी के साथ वे घर पर ही कुकिंग सिखाना शुरू करती है और साथ ही नयी नयी रेसिपी भी बना कर लोगो तक सोशल मीडिया के ज़रिये पहुंचाने लगती हैं।

तरला मूवी की कास्ट और रिलीज डेट

ये मूवी पीयूष गुप्ता द्वारा डायरेक्ट की गई हैं। साथ है कास्ट की बात करे तो मूवी में हुमा कुरेशी, शरीब हाशमी, विनाह नायर नजर आयेंगी। मूवी की रिलीज की बात करे तो 7 जुलाई को जी5 पर रिलीज हुई हैं। तरला दलाल की सिंपल हाउसवाइफ से एक प्रोफेशनल शेफ तक का सफर बेहद ही खूबसूरती से दिखाया हैं। मूवी देखने से हजारो हाउसवाइफ को इंडिपेंडेंट होने की मोटिवेशन मिलेगी।

(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है)

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles