Oppo Reno 10 Series: Reno 10, Reno 10 Pro, Reno 10 Pro Plus इस दिन होंगे लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Oppo Reno 10 Series: इन तीनों स्मार्टफोन (Reno 10, Reno 10 Pro, Reno 10 Pro Plus) को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है, आइए जानते हैं...

Oppo Reno 10 Series: इन तीनों स्मार्टफोन (Reno 10, Reno 10 Pro, Reno 10 Pro Plus) को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इन तीनों डिवाइस (Reno 10, Reno 10 Pro, Reno 10 Pro Plus) में 3D कर्व्ड स्क्रीन, पंच-होल कटआउट के साथ स्लिम डिजाइन और इसके बैक पैनल पर पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल मौजूद है, चलिए जानते हैं इन फोन की लॉन्च डेट कीमत और फीचर्स…

Oppo Reno 10 Series के फीचर्स

Reno 10 Pro+ 5G में OIS सपोर्ट वाला 64 MP कैमरा और 32 MP टेलिफोटो पोर्ट्रेट कैमरे के साथ स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। Oppo Reno 10 Series के Oppo Reno 10 Pro 5G और Pro+ 5G की प्रोडक्ट लिस्टिंग से पता चला है कि इन फोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट भी शामिल है। केवल 7 मिनट में करें इन फोन को फुल चार्ज आप कर सकते हैं।

Oppo Reno 10 Series के कलर ऑप्शन

वहीं OPPO Reno 10 5G को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया जाएगा जो आइस ब्लू और सिल्वर ग्रे कलर में भी उपलब्ध कराया जाएगा। स्लिम डिजाइन और इसके बैक पैनल पर पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल मौजूद है और साथ ही कई अन्य फीचर्स भी इस फोन में दी गई हैं।

आपको बता दें कि इन फोन्स के लॉन्च होने के बाद आपको कई बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर  बी मिलेगे, जिसके बाद आपके पास ये फोन सस्ते में खरीदने के कई मौके होंगे। एक्सचेंज बोनस का फायदा उठाकर आप इन फोन को और भी सस्ते में ले सकते हैं।

Oppo Reno 10 Series की अन्य ऑफर

Oppo ने 15 जुलाई तक कॉन्टेस्ट चलाने का भी ऐलान किया है जिसके तहत यूजर्स Reno 10 Pro+ और Enco TWS ईयरबड्स जीत सकते हैं।

Oppo Reno 10 Series की लॉन्च डेट

Oppo Reno 10 Series को 15 जुलाई के बाद लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Best Smartphones 2023: OnePlus, Realme और Xiaomi  के इन धांसु फोन्स का कोई जवाब नहीं, जानें

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles