Elon Musk Twitter: एलन मस्क ने जब से ट्विटर को संभाला है, तब से कुछ ना कुथ बदलाव होते रहते हैं। कंपनी आए दिन कुछ ना कुछ नए ऐलान करती रहती है, और अब तक कई बड़े बदलाव भी हो चुके है। ट्विटर की ये ‘पेड वेरिफिकेशन’ के बारें में आपको विस्तार से बताएंगे.. कुछ दिन पहले मस्क ने ऐलान कहा था कि जिसे भी ब्लू टिक चाहिए, उसे पेमेंट करनी होगी।
Elon Musk Twitter: नियम 30 दिनों में लागू होगा
ट्वीटर ने हाल ही में ये एलान किया था कि अगर यूज़र्स को पॉपुलर सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल, ट्वीटडेक (Tweetdeck) को चलाना है तो वहां वेरिफाइड अकाउंट की ज़रूरत होगी और नियम 30 दिनों के अंदर-अंदर लागू कर दिया जाएगा।
Elon Musk Twitter: पहले नहीं होती थी जरूरत
यूजर्स को पहले ट्वीटडेक का इस्तेमाल के लिए वेरिफिकेशन की ज़रूरत होती थी। कंपनी ने ट्वीटडेक के नए वर्जन में अडिशनल फीचर्स भी दिए जाएंगे, अब इसीलिए ट्वीटडेक के लिए वेरिफिकेशन कराना जरूरी कर दिया है। और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले 30 दिनों में ये नियम लागू हो जाएगा।
अकाउंट वेरिफाइड कराने की इतनी देनी होगी फीस…
ट्विटर ब्लू मेंबरशिप की कीमत की बात करें तो ये 900 रुपये प्रति महीना है, चाहे वो फिर एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइसों के लिए कीमत यही रहेगी। इसके अलावा वेब के लिए ये कीमत 650 रुपये प्रति महीना रखी गई है। अगर आप इस मेंबरसिप को लेना चाहते हो तो 6,800 रुपये की कीमत चुकानी होगी।ट्वीटडेक के लिए वेरिफिकेशन कराना जरूरी कर दिया है। और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले एक महीने में ये नियम लागू होने जा रहा है।
BSNL Recharge Plan: सिर्फ 139 रु में मिलेगा 28 दिन की वैलिडिटी और हर दिन पाएं 1.5 जीबी डेटा
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें