Aaj Ka Mausam 11 July: आज 11 जुलाई 2023 और सावन मास का दूसरा मंगलवार है। अपने मिज़ाज के मुताबिक़ इन दिनों देशभर के लगभग तमाम राज्यों में हल्की से भारी बरसात हो रही है। इस वर्षा की वजह से जहां मौसम सुहावना हो गया है। वहीं कई जगहों पर यह लोगों पर आफत बनकर टूटी है और जानलेवा बन गई है।
मौसम विभाग (IMD) ने आज मंगलवार (11 जुलाई) को भी देश के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने आज भी वर्षा को लेकर अलग–अलग जगहों पर बरसात का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। कश्मीर से कन्या कुमारी और गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक लगभग सभी राज्यों में आज भी हल्की से मुसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है।
Current district & station Nowcast warnings at 1700 IST today. For details kindly visit:
https://t.co/o69UesXdXb
https://t.co/Tx4GDKCKv4
If you observe any weather, kindly report it at:
https://t.co/5Mp3RJYA2y pic.twitter.com/cjPp3xVVei— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 10, 2023
मौसम विभाग (IMD)के पूर्वानुमान मुताबिक, आज भी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार, उप–हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय समेत कई अलग–अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना। इन सभी 10 राज्यों में आज भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है।
Daily Weather Briefing (Hindi) 10.07.2023 #IMD #Heavyrainfall #monsoon2023 #weatherforecast #WeatherUpdateToday
YouTube : https://t.co/C9LfKUKyM9
Facebook : https://t.co/wu2RQPEAAo@moesgoi@DDNewslive@airnewsalerts@ndmaindia pic.twitter.com/FShTF4JeyW— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 10, 2023
इसके साथ ही आईएमडी ने आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली–एनसीआर, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण– गोवा, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में अलग–अलग जगहों पर भारी बारिश का पूर्वोनुमान जताया है।
⚠️ #AgrometAdvisories ⚠️
Rainfall and thunderstorms likely in Jammu & Kashmir, #HimachalPradesh, #Uttarakhand, #Punjab, #Haryana, #UttarPradesh, #Rajasthan, and more. Follow advisories to save your crops.
#RainfallAlert #FarmersGuidelines @moesgoi @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/knlrXGyEy0
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 10, 2023
लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़कें समंदर बनी हुई है और आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। साथ ही नदियां उफान पर है और ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है। दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बहने लगी है। इसकी वजह से राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों पर बाढ़ का ख़तरा बढ़ गया है। प्रशासन निचले इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में जुटा है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।