IMD Rain Forecast : अगले 2 घंटे तक इन जगहों पर होगी जोरदार बारिश, बड़ा अलर्ट जारी

IMD Rain Forecast : इन दिनों दिन प्रतिदिन उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिख रहा है.

IMD Rain Forecast : इन दिनों दिन प्रतिदिन उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिख रहा है. हर रोज मौसम अपनी करवट बदलता हुआ दिखाई दे रहा. ऐसे में ऐसी कई जगह है जहां पर लगातार पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. कई जगहों पर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

बता दें, अभी अभी बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. उत्तर प्रदेश में 13 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसी बीच आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं, अगले 2 घंटे के बीच किन किन जगहों पर जोरदार बारिश होने वाली है. आईए जानते है नीचे डिटेल से.

उत्तर प्रदेश में ऐसी कई सारी जगह है, जहां पर मौजूदा स्थिति बाढ़ जैसी बन चुकी है. बात अगर यूपी के सहारनपुर की करें तो, सहारनपुर पूरी तरीके से बाढ़ की चपेट में आ चुका है. बता दें, आंकड़ों के अनुसार 2000 से ज्यादा लोग सहारनपुर में बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे है. इसी के साथ साथ इसके अलावा 24 घंटों के अंदर अंदर बाराबंकी सहित ऐसे कई इलाके हैं जहां पर मूसलाधार बारिश देखी गई.

सबसे अधिक 26 सेंटीमीटर बारिश का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. वहीं बहराइच के कासगंज में 21 सेंटीमीटर बारिश का रिकॉर्ड दर्ज हुआ. बाराबंकी के रामनगर में 15 सेंटीमीटर, बाराबंकी के हैदरगढ़ में 14 सेंटीमीटर, और बिलारी मुरादाबाद अमरोहा जैसी जगहों पर 6 6 सेंटीमीटर बारिश का रिकॉर्ड देखा गया है

अगले कई दिनों तक यहां रहेगी मूसलाधार बारिश

आपको बता दें, मौसम विभाग द्वारा जानकारी के अनुसार अगले 6 से 7 दिन तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. यानी 13 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक तेज बारिश होने की संभावना है. इसी बीच कई इलाकों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है और कई इलाकों में बाढ़ आने की स्थिति बन चुकी है. वरिष्ठ मौसम विभाग वैज्ञानिक द्वारा आने वाले समय में 16 जिलों में छमछम बारिश होने की संभावना है. अगले आने वाले 2 घंटों में तेज बारिश देखी जाएगी. इसके अलावा मौसम विभाग द्वारा सभी से घरों में रहने की भी अपील की जा रही है. तेज मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावना है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles