Vivo के इस धांसू और सॉलिड बैटरी वाले स्मार्टफोन ने निकले Oppo के पसीने, जानें फीचर्स

Vivo Smartphone : आजकल अगर कोई भी व्यक्ति न्यू फोन लेने की प्लान करता है तो सोचता है कि वो एक ऐसा फोन ले जो स्टाइलिश और ब्यूटीफुल हो.

Vivo Smartphone : आजकल अगर कोई भी व्यक्ति न्यू फोन लेने की प्लान करता है तो सोचता है कि वो एक ऐसा फोन ले जो स्टाइलिश और ब्यूटीफुल हो. हर एक फोन कंपनी आपने गुड लुक वाले बेहतरीन सुंदर स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है.

इसी बीच विवो ने भी अपना एक नया न्यू Smartphone लॉन्च कर दिया है. वीवो के इस न्यू मॉडल का नाम है Vivo V25 Pro 5G Smartphone इस फोन का बैक कैमरा इतना स्टाइलिश दिया गया है कि हर एक युवा इसके कैमरे को देख फिदा हो जायेंगे. साथ ही साथ इसके अंदर मिलने वाला स्पेस भी एकदम शानदार है. बाकी की पूरी डिटेल इस फोन की आइए जानते है नीचे इस खबर में.

Vivo V25 Pro Display

वीवो के इस स्मार्ट ब्यूटीफुल फोन के अंदर आपको मिलेगी एक बड़ी फुल एचडी प्लस वाली डिस्पले स्क्रीन. कंपनी द्वारा इस फोन के अंदर आपको दी जा रही है 6.9 इंच की सुपर अमोलेड डिस्पले. यह डिस्प्ले आपको Corning Gorilla Glass 7 की प्रोटेक्शन के साथ मिलने वाली है.

Internal Storage

इस वीवो के फोन के अंदर आपको दो अलग अलग इंटरनल मेमोरी के विकल्प दिए जा रहे है. पहला ऑप्शन इसमें दिया जा रहा है 12GB / 16GB RAM के साथ. दूसरा ऑप्शन दिया है इसमें 256GB / 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ.

Camera

कैमरे के मामले में इस Vivo V25 Pro 5G smartphone में आपो एकदम टॉप और बेहतरीन क्वालिटी वाले कैमरा मिलने वाले है. इसमें आपको पीछे की तरफ चार कैमरा का सेटअप दिया जा रहा है. पहला कैमरा इसका 200 megapixel का है. बाकी के तीन कैमरे इसके 32MP Ultrawide Sensor + 16 megapixel Telephoto Snap + 5MP Depth Sensor कैमरा के साथ मौजूद है. वही सेल्फी फोटो लेने के लिए और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इसमें 64 megapixel का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.

Battery

बैटरी के मामले में इस फोन के अंदर आपको मिलेगी Li-Polymer 6100 MAh Non-Removable दमदार Battery, इस फोन की आप टाइप सी चार्जिंग सॉकेट से चार्ज कर पाएंगे.

Price

Vivo के इस मॉडल की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत लगभग हो सकती है ₹41999 रूपये तक.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles