Toyota : आजकल नई नई लुक वाली कार सबके दिलों पर राज करते हुए ऑटो सेक्टर में दिख रही है. ऑटो सेक्टर में आपको एक से बेहतरीन एक बिंदास और फाड़ू इंजन वाली कार मिल जाएगी.
अबकी बार एक और कार गजब के फीचर्स के साथ आ चुकी है. यह कार टोयोटा की है. बता दें इस बार टोयोटा ने पेश की है Toyota Urban Crusier नई गाड़ी. इसमें आपको सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम बिंदास और आकर्षित कर देने वाले दिए जा रहे है. चलिए जानते है पूरी जानकारी इस आर्टिकल में नीचे इस Toyota Urban Crusier के बारे में.
Toyota Urban Crusier का इंजन
आपको बता इन इस Toyota Urban Crusier में आपको पेट्रोल के साथ साथ सीएनजी का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इसके इंजन में आपको मौजूद मिलेगा 1490 सीसी और 1462 सीसी इंजन ऑप्शन. फ्यूल टैंक इसमें आपको मौजूद मिल रहा है 45 लीटर का.
Toyota Urban Crusier के फीचर्स
इस नई एसयूवी में आपको कई सारे डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको दिया गया है पनोरोमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ऑटो ऐसी, एयरबैग्स, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पॉवर स्टीयरिंग, पॉवर विंडो, एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि जैसे कई आधुनिक और स्मार्ट फीचर्स दिए जा रहे है.
Toyota Urban Crusier की कीमत
कंपनी ने इस कार की शो रूम कीमत रखी है 10 लाख रुपये से शुरू. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत आपको शुरू मिलेगी 14.30 लाख रुपये से जो कि शो रूम प्राइस है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें