Honor : हर एक स्मार्टफोन सभी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. इस बीच सभी फोन एक दुसरे को कड़ी कंपीटीशन देने में सक्षम है. हर एक फोन काफी टफ कंपीटीशन एक दूसरे को देती हुई नजर आ रही है.
इसी बीच Honor ने अबकी बार लॉन्च किया है Honor Play 40C smartphone, इस फोन में आपको सभी फीचर्स और धांसू बैटरी लाइफ मौजूद मिलेगी. बात अगर इसकी लुक की करें तो इसका लुक और डिज़ाइन एकदम Oneplus और वीवो को कड़ी टक्कर दे रहा है. पूरी जानकारी आइए जानते है इस Honor Play 40C smartphone की.
Honor Play 40C smartphone Features & Specification
इस फोन में आपको मिल रही है 6.56 इंच की एलसीडी स्क्रीन जो की फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ आ रही है. फोन की डिस्प्ले आपको फुल्ली गोरिल्ला प्रोटेक्शन के साथ आने वाली है.
Honor Play 40C smartphone Camera
आपको बता दें, इस फोन के बैक में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा रहा है. दूसरा बैक कैमरा इसका 2 MP का है. फ्रंट में आपको दिया जा रहा है 5-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा. इसी के साथ साथ इसमें आपको मौजूद मिलेगी 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज.
Honor Play 40C smartphone Battery
इस फोन की बैटरी आपको दमदार और धांसू 5,200mAh की मिल रही है.
Honor Play 40C smartphone Price
बात करें इसकी कीमत की तो इसके 128 जीबी वेरिएंट की कीमत आपको पढ़ने वाली है लगभग 10,349 रुपये में.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें