IND-W VS BAN-W : तीसरे ODI के बाद मैच हुआ टाई, 225 रनों का था चेज

IND-W VS BAN-W : भारत और बांग्लादेश विमेन क्रिकेट टीम के बीच में फिलहाल तीन दिनों की वन डे मैचसीरीज खेली गई। आख़िरी मैच बांग्लादेश में ढाका में आज खेला गया। मैच के अंत में ये सीरीज टाई हो गई। दोनों टीमो ने बराबर के रन बना कर मैच को आख़िर में टाई की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। तीन मैच की ये सीरीज 1-1 पर जाकर छूटी। जानिए मैच का पूरा हाल

कैसे बने IND-W VS BAN-W मे बराबर रन

आपको बता दे कि इस मैच के टॉस को बांग्लादेश ने जीता और उसकी के साथ उन्होंने बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। मैच में सभी खिलाड़ियो ने अपना। वात दिया और इसी के साथ बांग्लादेश की खिलाड़ी फरगना हक ने एक शतक के साथ अपनी टीम को 225 रन का टार्गेट बनाने में मदद की। इसी के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने जब रनों को चेज करना शुरू किया तो यह भी 225 रन बना पाये और जिसके कारण मैच टाई हो गया।

नहीं हो पाया सुपर ओवर

आपको बता दें कि मैच में आख़िरी में भारत को जीतने के लिए 4 गेंदों पर 1 रन की ज़रूरत थी। बल्लेबाज़ी कर रही मेघना सिंह ने विकेटकीपर को कैच थमा दिया। बारिश के कारण मैच को बीच में रोकना पड़ा और बहुत ज्यादा समय निकल जाने के कारण सुपर ओवर नहीं हो पाया। इसी कारण सीरीज को 1-1 पर लाकर खत्म कर दिया गया और मैच टाई हो गया।

ये थी IND-W VS BAN-W की प्लेयर ऑफ़ द सीरीज

मैच टाई तो हो गया लेकिन अगर बात करे प्लेयर्स की टीपी उन्होंने मैच में खूब जान लगा दी। वही प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बांग्लादेश की फरगना हक को मिला इसी के साथ इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच हरलीन देओल ने 77 रनों के साथ अपने नाम किया। बात करे प्लेयर ऑफ़ द सीरीज की तो फरगना ने सीरीज में 107 रैन बनाये लेकिन फिर उनको शफाली वर्मा द्वारा रनआउट कर दिया गया।

कौन सी टीम ले जाएगी ट्रॉफी

क्योकि ये मैच टाई हुआ हैं तो इसी कारण दोनों टीमो को ट्रॉफी को साझा करना पड़ेगा। कोई भी एक टीम ये टट्रॉफी नहीं ले जाएगी। दोनों टीमो के बीच में काफ़ी तकड़ा मुक़ाबला देखने को मिला व सभी खिलाड़ियों ने खूब बेहतर प्रदर्शन भी किया। इसी के साथ यह सीरीज भी यहां ख़त्म होती हैं।

(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles