Tata Punch CNG VS Hyundai Xtor CNG : जानें कौन है बेहतर

Tata Punch CNG VS Hyundai Xtor CNG : टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाली सबसे सस्ती एसयूवी टाटा पंच का सीएनजी वेरिएंट कंपनी ने.....

Tata Punch CNG VS Hyundai Xtor CNG : टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाली सबसे सस्ती एसयूवी टाटा पंच का सीएनजी वेरिएंट कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है । ह्युंडई की तरफ से आने वाली एक्सटर जिसे कंपनी ने 10 जुलाई को लॉन्च किया था । इन दोनो गाड़ियों में पेट्रोल और सीएनजी दोनो के ऑप्शन मिलते है । टाटा पंच में सीएनजी में प्योर , एडवेंचर , एडवेंचर रिदम , एकोम्प्लिशड और  एकोम्प्लिशड डैजल S वेरिएंट में सीएनजी आती है , वही ह्युंडई की एक्सटर में सिर्फ एस सीएनजी और एसएक्स सीएनजी ही मिलता है ।

जाने सीएनजी में दोनो कार की कीमत

टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाली एसयूवी टाटा पंच के सीएनजी में 5 वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च किए है । इस के शुरुआती कीमत 7.10 लाख रूपए से शुरू होकर इस के टॉप वेरिएंट 9.68 लाख रूपए है जो की इस की एक्सशोरूम कीमत है। वही ह्युंडई की एक्सटर सिर्फ 2 वेरिएंट में ही आती है , एस सीएनजी और एसएक्स सीएनजी में ही आती है। इस की शुरुआती कीमत 8.24 लाख रूपए से शुरू होकर इस के टॉप वेरिएंट की 8.97 लाख रूपए है ।

पंच और एक्सटर में इंजन , पॉवर और टॉर्क

टाटा की पंच सीएनजी में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन मिलता है जो की 73.4 पीएस की पॉवर और 103 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है । वही ह्युंडई भी एक्सटर में सीएनजी में 1.2 लीटर का कप्पा इंजन मिलता है जो की 69 पीएस की पॉवर और 95.2 का एनएम टॉर्क जनरेट करता है ।

टाटा पंच और हुंडई एक्सटर में फीचर्स

टाटा पंच में फ्रंट सीट आर्मरेस्ट , टाइप सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हैडलैंप , एलईडी डीआरएल ,
16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील  , 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम , एप्पल कार प्ले , रेनसेंसिंग वाइपर्स , वाइस एसिस्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ , हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे काफी फीचर्स दिए है । वही ह्युंडई की एक्सटर में प्रोजेक्टर हैडलैंप , एलईडी टेल लैंप , फैब्रिक और लेदर सीट अपहोल्स्ट्री , 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम , सनरूफ , वायरलेस फोन चार्जर , क्रूज कंट्रोल जैसे काफी फीचर्स मिलते है।

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles