Financial Planning On Independence Day 2023: 15 अगस्त यानी आजादी का दिन.. ऐसे में क्यों न हम दो पैसे जोड़ने के लिए ऐसे फाइनेंशियल प्लानिंग करें, जिसमें निवेश करके आप अच्छी रिर्टन पा सकते हैं, तो आज की खबर में हम आपको निवेश के चार बेस्ट विकल्प बताएंगे इनमे निवेश करके आप भी 15 अगस्त के इस मौके पर एक अच्छी शुरूआत कर सकते है, तो चलिए जानते हैं इन ऑप्शन्स के बारे में
Business Idea For Women: अब महिलाएं भी घर बैठें कर सकती हैं ये शानदार बिजनेस, ऐसे करें शुरू
1. Financial Planning On Independence Day 2023: Mutual Funds
रिस्क डाइवर्सिफिकेशन के लिए बेस्ट हैं म्यूचुअल फंड्स. यहां आपका पैसा सिक्योरिटीज़ और डेट, इक्विटी, गोल्ड जैसे असेट कैटेगरी में बंटा होता है, जिससे आपका रिस्क बंट जाता है। आप छोटे अमाउंट से भी निवेश शुरू कर सकते हैं, इसमें कम लागत लगती है और यह काफी फ्लेक्सिबल भी है। और म्यूच्यूल फंड में निवेश करके आप अच्छा कमा सकते हैं।
2. Financial Planning On Independence Day 2023: ULIP
ULIP की बात करें तो ये ELSS, Mutual Funds से बेहतर रिटर्न दे सकता है, अगर आप इसमें लंबी अवधि के लिए इनवेस्ट करते हैं तो आपको ट्रिपल लाभ मिलेगा।, रिटर्न तो अच्छा मिलता ही है और साथ ही टैक्स बेनेफिट का फायदा भी आप उठा सकते हैं। इस प्लान में इन्बिल्ट इंश्योरेंस प्लान भी होता है, और इसके प्रीमियम पर टैक्स छूट मिलती है, डेथ बेनेफिट भी टैक्स मुफ्त है।
3. Financial Planning On Independence Day 2023: NPS
नेशनल पेंशन स्कीम रिटायरमेंट के लिए सबसे ज्यादा चुने जाने वाले ऑप्शन में से एक है। अपने बुढ़ापे की टेंशन आपको इसलिए नहीं होगी क्योंकि पैसों की चिंता आपको न करनी पड़े, और आप इससे पैसे जोड़ सकते हैं। इसके अलावा 80C में के टैक्स में छूट मिलती है।
4. Financial Planning On Independence Day 2023: Insurance
इंश्योरेंस में इंवेस्ट करके आप अपना पैसा सिक्योर कर सकते हैं। चाहे लाइफ इंश्योरेंस या हेल्थ इंश्योरेंस ये सभी आपकी ऑफिशियल के साथ पर्सनल फाइनेंशियल प्लानिंग का हिस्सा है, सेफ्टी के साथ सिक्योरिटी भी आपको इस इंवेस्टमेंट में मिलती है।
Business Idea: नौकरी नहीं अब इस काम में होगी बंपर कमाई, खर्चा कम मुनाफा ज्यादा
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।