TVS Raider Bike : टीवीएस कंपनी ने अपनी रेडर बाइक के इस एडिशन को किया लॉन्च

TVS Raider Bike : टू व्हीलर्स मेकर्स कंपनी टीवीएस मोटर ने भारत में अपनी टीवीएस रेडर का सुपर स्क्वाड एडिशन लॉन्च किया । टीवीएस रेडर का यह स्पेशल एडिशन मार्वेल के सुपर हीरो से इंस्पायर्ड किया है । इस बाइक को 2 वेरिएंट थीम में लॉन्च किया है , जो ब्लैक पैंथर और आयरन मैन में पेश किया है ।

टीवीएस रेडर इंजन और पॉवर

इस बाइक में कंपनी ने 125 cc का एयर एंड ऑयल कोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है । जो 11.38 bhp की पॉवर और 11.2 का NM टॉर्क जनरेट करता है । इस बाइक में कंपनी 5 स्पीड का गियर बॉक्स देती है । कंपनी इस बाइक में 5 वेरिएंट्स देती है , जिस में ड्रम , सिंगल सीट , डिस्क , सुपर स्क्वाड एडिशन और स्मार्एक्सकनेक्ट वेरिएंट्स मिलते है । इन में कंपनी ने अभी सुपर स्क्वाड एडिशन लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें : Auto News : डीजल गाड़ियों के बंद करने की खबर के साथ, यह कंपनी करगी इन गाड़ियों को डिस्कोंटिन्यू

TVS Raider bike (1)

रेडर के फीचर्स

टीवीएस रेडर के स्क्वाड एडिशन में सिंगल स्पॉट हैडलाइट विथ इंटीग्रेटेड डीआरएलएस , स्प्लिट स्टाइल सीट , सिंगल पीस ग्रैब रेल और साइड स्लंग एग्जास्ट मिलते है ।

इस बाइक में एलईडी हैडलाइट , एलईडी टेललाइट , बल्ब टाइप इंडिकेटर्स , डिजिटल डिस्प्ले और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है । इस बाइक में कंपनी 7 कलर्स ऑप्शन देती है , ब्लेजिंग ब्लू , फाइरी येलो , स्ट्रीकिंग रेड , विकेड ब्लैक , फाइरी येलो ( SXC ) , विकेड ब्लैक ( SXC ) और स्ट्रीकिंग रेड कलर ऑप्शन मिलते है। कंपनी इस बाइक का माइलेज 67 kmpl का क्लेम करती है । इस बाइक में 10 लीटर की पेट्रोल की टैंक मिलती है ।

यह भी पढ़ें : Tata Motors लॉन्च करेगा ऑफरोडिंग कार जो देगी जिम्नी और थार को टक्कर

टीवीएस रेडर कीमत

टीवीएस रेडर शुरुआती कीमत 86,803 हजार रूपए है जो की इस के टॉप मॉडल तक 1 लाख तक आ जाती है। कंपनी ने इस के नए स्क्वाड एडिशन की कीमत 98,919 हजार रूपए है।टीवीएस कंपनी रेडर बाइक का सीधा मुकाबला बजाज की पल्सर 125 , हीरो ग्लैमर एक्सटेक और होंडा की एसपी 125 से है ।

 

(यह आर्टिकल अभिषेक शर्मा ने लिखा है)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles