OLA S1X and S1X+ New Price: इस दिन बुक करने से ओला S1X और S1X+ पर बचेंगे पूरे 10,000 रूपये, जानें फाइनल प्राइस और फीचर्स

OLA S1X and S1X+ New Price: कंपनी ने ओला के ये दो नए स्कूटर को लॉन्च किया है, अगर आप इस स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे हैं तोतो इस हफ्ते में ही बुक कर दें, क्योंकि फिर ये महंगे हो जाएगे, चलिए बताते है आपको ये खबर विस्तार से...

OLA S1X and S1X+ New Price: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) की बात करें तो आज के समय में अपने व्हकिल्स के दम पर लाखों-करोड़ो भारतीयों का विश्वास बनी हुई है। कंपनी ने हाल ही में अपने 2 और इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1X and S1X+ को शामिल किया है। आपको बता दें कि ये दोनों स्कूटर OLA S1X और दूसरा OLA S1X+ को अगर आप अभी बुक कराते है तो ये स्कूटर आपको पूरे 10000 सस्ते मिल रहे हैं।

Mahindra Thar : महिंद्रा कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक थार का कॉन्सेप्ट मॉडल अनवील किया 

OLA S1X and S1X+ New Price: ये है कीमत

इन दोनों स्कूटर की कीमत की बात करें तो अभी ये 1 लाख रुपए से कम है और अब तक कंपनी के पोर्टफोलियो में OLA S1 Air सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है OLA S1X को कंपनी ने इस स्कूटर को 2 बैटरी वेरिएंट के साथ पेश किया है अगर आप इस स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे हैं तो तो इस ये सप्ताह आपके लिए सबसे बेहतर है, क्योंकि इसके बाद फिर ये 10 हजार रुपए महंगे हो जाएंगे और ये जानकारी कंपनी नें अपने लॉन्च इवेंट के समय में दे दी थी।

कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा..

कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने 15 अगस्त के अवसर पर इन नए स्कूटर को लॉन्च किया है और साथ ही कंपनी ने अपनी आने वाली अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक को भी रीवील कर दिया है। इस इवेंट में कंपनी ने इन स्कूटर की कीमतों का खुलासा किया है। आपको बता दें कि ये ऑफर 21 अगस्त तक है और उसके बाद कंपनी इन स्कूटर पर कीमतों को बढ़ा देगी।

2 किलोवॉट और 3 किलोवॉट वेरिएंट के साथ हुए लॉन्च

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक OLA S1 X स्कूटर को कंपनी ने 2 बैटरी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है और 2 किलोवॉट और 3 किलोवॉट वेरिएंट स्कूटर के साथ लॉन्च किया है। 2 किलोवॉट वाले वेरिएंट की रेंज 91 किलोमीटर है और 90 किलोमीटर प्रति घंटा इसकी टॉप स्पीड है।

3 किलोवॉट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो इसकी रेंज 151 किलोमीटर है और टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। OLA S1X+ में कंपनी ग्राहकों को 151 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज के साथ 90kmph की टॉप स्पीड भी इसमे शामिल है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles