Aaj Ka Mausam 19 August : आज 19 August 2023 है और अपने मिज़ाज के मुताबिक़ पूरे देश में मॉनसून मेहरबान है कई इलाक़ों में जमकर बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से कई जगहों पर नदियां उफान पर है ख़तरों के निशान से ऊपर बह रही है। जिससे कई जगहों पर बाढ़ जैसी हालात बनी हुई है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इसी कड़ी में मौसम विभाग (Indian Meteorology Department) ने आज (Weather Forecast Today) भी देश के कई हिस्सों में बारिश का अर्लट जारी किया है। इस दौरान कई इलाकों में वज्रपात की भी आशंका है।
आईएमडी (IMD) ने कई इलाक़ों (Weather Forecast Today) में हल्की, मध्यम और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, कोंकण और गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक और सिक्किम में बारिश हो सकती है। इस दौरान कई इलाक़ों में तेज हवा के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।
Current district & station Nowcast warnings at 1730 IST Date, 18th August. For details kindly visit: https://t.co/AM2L3hjkRWhttps://t.co/uP8lcY7kk6
If you observe any weather, kindly report it at: https://t.co/5Mp3RJYA2y@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/XXB4YttGp6
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 18, 2023
इस बीच पिछले दो–तीन दिनों से दिल्ली–एनसीआर में मौसम का मिज़ाज पूरी तरह से बदला–बदला नज़र आ रहा है और लोगों को हलकी बारिश ने परेशान कर रखा है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से यहाँ के मौसम यह बदलाव आया है। हालांकि इससे दिल्ली वालों को थोड़ी राहत मिल सकती है। इसके बाद 19 अगस्त से बारिश होने के आसार थोड़े काम है।
प्रातः कालीन मौसम परिचर्चा (18.08.2023)
YouTube : https://t.co/H6jnygYFUq
Facebook : https://t.co/QG5bcrOEfw#imd #weatherupdate #india #odisharain #rain #monsoon #Odisha #odishaweather #chhattisgarhrain@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/ARZ2S5mMAA— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 18, 2023
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक
- अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
- पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, कोंकण और गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और केरल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तरी पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।