Happy Nag Panchami Quotes & Wishes: नाग पंचमी के शुभ मौके पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें इन खूबसूरत मैसेज से दें शुभकामनाएं

Happy Nag Panchami Quotes & Wishes: आज नागपंचमी है, नाग देवता को प्रसन्न करने से भगवान शिव भी आप पर प्रसन्न होते हैं। आप भी नाग पंचमी के पावन पर्व पर अपनों को ये शुभकामना संदेश भेज सकते है, आइए जानते हैं...

Happy Nag Panchami Quotes & Wishes: आज नाग पंचमी का त्योहार है। इस दिन नाग देवता को खुश करने से भगवान शिव भी आप पर खुश होते है और आपकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। आज का दिन खास इस लिए भी है क्योंकि नाग पंचमी सोमवार के दिन पर आई है। हर वर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का त्योहार मनाया जाता है। नाग पंचमी के पावन अवसर आप अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को शानदार मैसेज, कोट्स भेज कर संदेश दे सकते हैं

Faith In Nag Panchami: नाग पंचमी पर करें ये उपाय, मिलेगी सर्प दोष से मुक्ति

Happy Nag Panchami Quotes & Wishes

1. हे भगवान शिव, अपनों की भक्ति को स्वीकार करें
अपनी शरण में लेकर कृपा अपार करें !
नाग पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।

2. शिव की शक्ति के साथ
शिव की भक्ति के साथ
आपको इस शुभ अवसर पर
जिंदगी में तरक्की मिले
नाग पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।

3. नाग महादेव का है आभूषण
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई
उन नाग देवता को है मेरा वंदन
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।

4. सावन के महीने में नाग पंचमी का त्यौहार हैं
भगवान शिव के गले में सांपों का हार हैं
जो पिलाए दूध सच्चे दिल से सापों को
उसका बेड़ा पार हैं !
नाग पंचमी की बधाई !

5. भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता,
करते हैं सभी पूरी मनोकामना,
होंगे सब काम पूरे आप सबके,
अगर रहे आपकी शुद्ध भावना।
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।

6. हे नाग देवता सभी को समृद्धि और
खुशी प्रदान करो, और सबका भला करो,
आपको और परिवार के सभी जनो को
नाग पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।

7. शिव शंकर के गले में विराजे
ऐसी है नाग देवता की माया
खुशियों से भर जाता जीवन उनका
जिसने नाग देवता का मन से चाहा
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।

8. सावन का महीना आया है
हो रही खुशियों की बौछार
आपके लिए शुभ हो
नाग पंचमी का त्योहार।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles