TVS : ऑटो सेक्टर में जहां हर एक टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनी अपनी अमेजिंग फीचर्स के साथ बाइक लॉन्च करते हुए दिख रही है. ऐसे में अगर टीवीएस बाइक निर्माता कंपनी की बात करें तो, टीवीएस भी पीछे नहीं है. अब टीवीएस ने भी अपना न्यू कलेक्शन पेश कर सबके होश उड़ा दिए है.
इस बार टीवीएस द्वारा लॉन्च की गई है TVS Radeon Bike इस बाइक में आपको काफी अच्छा और दमदार इंजन मिलने वाला है. बाकी की जानकारी आइए जानते है नीचे पूरी डिटेल से. इसका माइलेज और इसके सभी फीचर्स की जानकारी भी जानते है.
TVS Radeon Price
सबसे पहले आपको इस टीवीएस की बाइक की प्राइस रेंज की जानकारी दे देते है.बता दें, इस ड्यूल टोन डिस्क ब्रेक एडिशन को आप केवल 79,844 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत से इंडियन मार्केट में मिलेगी. वहीं ऑन रोड कीमत आपको इसकी पढ़ने वाली है 92,475 रुपये तक.
वहीं अगर आप पूरे पैसे देकर इसको नहीं लेने वाले, तो आपके लिए फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है. फाइनेंस प्लान के द्वारा आप केवल 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर इसको आसानी से अपना बना सकते है.
TVS Radeon Finance Plan Details
अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान पर ले रहे है, तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई टीवीएस रेडियन (TVS Radeon) बाइक को लेने के लिए आपको बैंक द्वारा 9.7 प्रतिशत ब्याज दर से 82,475 रुपये का लोन लेना होगा. यह लोन आपका प्यार 3 साल का होगा. लोन कन्फर्म होने के बाद आपको केवल 10 हजार रुपये डाउन पेमेंट देनी है. इसके बाद आपको हर महीने 2,650 रुपये की ईएमआई चुकानी है.
TVS Radeon Engine
TVS के इस बाइक के इंजन की अगर बता करें तो इसमें आपको 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है, जो कि 8.19 bhp की अधिकतम पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें