Teacher's Day Gifts Idea

5 सितंबर को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है इस दिन बच्चें अपने शिक्षक को गिफ्ट भी देते हैं

                  फूल

ताजे फूल और ताजे फूलों से बना बुके भी आपके प्यारे शिक्षक के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट माना जाता है। आप सुबह-सुबह अपने शिक्षक के पास फूल या बुके लेकर जाएंगे तो उनका दिल खुश हो जाएगा।

           पेन और डायरी

सबसे ज्यादा इस्तेमाल वह पेन और डायरी का ही करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने टीचर को कुछ तोहफा देना चाहते हैं तो आपको उन्हें पेन और डायरी देना चाहिए। इससे बेस्ट गिफ्ट उनके लिए कुछ नहीं हो सकता है।

             फोटो फेम

फोटो फेम भी टीचर को काफी पसंद आएगी आपको ये गिफ्ट करना चाहिए।

फीमेल शिक्षक को मेकअप

फीमेल शिक्षक को मेकअप पाउच कॉस्मेटिक बैग उपहार में दे सकते हैं।

                 घड़ी

घड़ी पहनना हर किसी को पसंद होता है आप भी इसे अपने टीचर को दें सकते हैं।

             पेन स्टैंड

आप अपने टीचर को कोई पेन स्टैंड गिफ्ट कर सकते हैं। इस पेन स्टैंड में शिक्षक अपने सारे पेन कलेक्शन को संजोकर रखेंगे। साथ ही ये खास तोहफा उनके काम का भी होगा और हमेशा आपकी याद भी दिलाएगा।

             किताबे

वैसे तो हर टीचर को पढ़ना और पढ़ाना पसंद होता है. तो आप अपने शिक्षक को उनके पसंदीदा राइटर की कोई बुक गिफ्ट में दे सकते हैं. यह गिफ्ट उन्हें खास फीस कराएगी और उनका यह दिन बन जाएगा

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा