Moto g54 5G Launch : मोटो ने अपना g54 5G का स्मार्ट फोन भारत में लॉन्च किया

Moto g54 5G Launch : स्मार्ट फोन की कंपनी मोटोरोला ने बुधवार 6 सितंबर को भारत मोटो g54  5G स्मार्ट फोन करा है। मोटोरोला कंपनी ने इस फोन को IP 52 सर्टिफिकेशन के साथ में पेश किया गया है । जो की इस फोन को पानी और धूल से सेफली रखता है। इस फोन में पॉवर बैकअप के लिए 30W का टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ में 6000 mAh की बैटरी भी दी गई हैं । कंपनी का कहना है की फोन 33 मिनट में फोन की बैटरी 50% तक चार्ज और 66 मिनट में 90% तक चार्ज हो जाएंगी हैं।

Moto g54 5G Launch

Moto g54 5G की स्पेसिफिकेशन

मोटो g54 5G में 120hz रिफ्रेश रेट के साथ में 6.5 इंच में FHW+ डिस्प्ले दी गई है ।  इसकी डिस्प्ले में 2400 x 1080 के पिक्सल की रेजोल्यूशन मिलेंगे । फोटोग्राफी करने के लिए इस फोन ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है । जिस में 50 mp का कैमरा और 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है । वही सेल्फी और वीडियोकालिंग के लिए 5 होल डिजाइन के साथ में 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 मिल सकता है। मोटोरोला कंपनी ने जल्द ही एंड्रॉयड 14 के अपडेट और 3 साल तक की सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा करा है। परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 का प्रोसेसर दिया है ।

कंपनी इस मोबाइल फोन में कनेक्टिविटी के लिए 14 5G बैंड , 4G LTE , 3G , 2G , ब्लूटूथ 5.3 , NFC , GPS , wifi और चार्ज के लिए USB टाईप C पोर्ट दिया है।

यह भी पढ़ें : Auto News : अब इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज का झंझट हुआ खत्म , इस बैटरी से इतनी रेंज मिलेगी

Moto g54 5G Launch
मोटो g54 5G का प्राइस और अवेलेबलिटी

मोटो कंपनी अपने इस मोबाइल फोन g54 में 2 वेरिएंट लॉन्च करे है। इसके अलावा 8GB की रैम , 128GB का स्टोरेज वाले वेरिएंट की 15,999 हज़ार रूपए और इसी के दूसरे वेरिएंट में 12GB की रैम और 256GB का स्टोरेज वाले वेरिएंट की 18,999 हज़ार रुपए की रखी है।
इस फोन के बायर्स भी इसे 13 सितंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई कॉमर्स वेबसाइट से फोन को खरीद पाएंगे ।

 

(यह आर्टिकल अभिषेक शर्मा ने लिखा है।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles