Toyota Hyryder Urban Cruiser का टॉप मॉडल CNG वर्जन में लॉन्च, रॉयल लुक के साथ लग्जरी फीचर्स

Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG Model : अब टोयोटा ने लॉन्च करदी है अपनी एक नए टॉप के मॉडल वाली किलर गाड़ी जिसका नाम है Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG Model

Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG Model : अब टोयोटा ने लॉन्च करदी है अपनी एक नए टॉप के मॉडल वाली किलर गाड़ी जिसका नाम है Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG Model, आजकल सीएनजी गाड़ियां काफी डिमांड में के नज़र आ रही है, तो ऐसे में अब टोयोटा ने भी अपना सीएनजी वर्जन लॉन्च कर सबके दिलों पर राज करने का ऐलान कर डाला है.

इस नई Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG Model में आपको एक से शानदार एक स्मार्ट और लेटेस्ट फीचर्स दिए जा रहे है. इसके अलावा इसमें आपको कई सारे फंक्शन भी दिए जा रहे है जो आपकी सुरक्षा के लिए काफी बेहतरीन है. साथ ही अगर इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको धांसू और सॉलिड इंजन दिया जा रहा है, जो एकदम तगड़ा और दमदार होगा.

खतरनाक बॉडी के साथ Royal Enfield का पत्ता साफ करने आई Yamaha RD350 Bike, जानिए खूबियां

Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG Model All Details

Toyota का यह नया मॉडल कंपनी द्वारा दो अलग अलग विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है. पहला मॉडल इसका S और दूसरा मॉडल इसका G है. कीमत के मामले के इसकी कीमत 13.23 लाख रुपये और 15.29 लाख रुपये है. दोनो वेरिएंट की कीमत एक्स-शोरूम कीमत है.

Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG Model Engine

Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG में आपको दमदार इंजन दिया जा रहा है. इसमें आपको एक 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर वाला K-सीरीज इंजन दिया जा रहा है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से साथ जोड़ा गया है. वहीं सीएनजी मोड में ये इंजन 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला है. टोयोटा कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी लगभग 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देने वाली है.

Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG Model Maylage

Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG के माइलेज भी आपको बता देते है. इसके पेट्रोल वेरिएंट्स का माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर रहने वाला है. माइल्ड हाइब्रिड (मैनुअल) वेरिएंट में आपको 21.12 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज मिलेगा और ऑटोमेटिक वेरिएंट में आपको 19.39 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज मिलेगा.

Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG Model Features

Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG के फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें सभी सेफ्टी फीचर्स दिए गए है और सभी लेटेस्ट फीचर्स है. इसमें आपको एक हेडलैंप, सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, नौ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, साउंड सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट , डिजिटल क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा रहे है.

Toyota Hyryder Urban Cruiser CNG Model Price

कीमत की जानकारी भी आपको थोड़ी विस्तार से बता देते है. इस कार के बेस ‘S’ वेरिएंट की कीमत 13.23 लाख रुपये है, जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत है. वहीं ‘G’ वेरिएंट की कीमत 15.29 लाख रुपये है जो की (एक्स-शोरूम) कीमत है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

यह भी पढ़ें  :

Bajaj Platina का नया मॉडल Honda की करेगा बत्ती गुल, 80kmpl माइलेज के साथ न्यू फीचर्स

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles