Rohit Sharma Net Worth : टीम इंडिया के कप्तान, स्टार बल्लेबाज और ओपनर रोहित शर्मा मैदान पर ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नहीं कहते हैं कि कमाई के मामले में भी वो काफी आगे हैं। जानकारी के मुताबिक, रोहित शर्मा करीब 214 करोड़ रुपये संपत्ति के मालिक हैं।
क्रिकेट से इतना कमाते हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा क्रिकेट के अलावे एडवर्टाइजमेंट और इन्वेस्टमेंट के जरिए भी कमाई करते हैं। ग्रेड ए सैलरी में शामिल होने के कारण बीसीसीआई उन्हें सालना 7 करोड़ रुपये देती है। इसके साथ ही एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के हर मैच के लिए 3 लाख बतौर फीस के रूप में बीसीसीआई देती है। इसके साथ ही आईपीएल से हर साल करीब 16 करोड़ रुपये की कमाई रोहित शर्मा करते हैं। इसके साथ ही वो एडवर्टाइजमेंट यानी ब्रांड के एंडोर्स और इन्वेस्टमेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं।
30 करोड़ के अपार्टमेंट में रहते हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के पास वर्ली मुंबई में एक शानदार अपार्टमेंट है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है। इससे पहले वो लोनावला में रहते थे जिसकी कीमत करीब 5.25 करोड़ रुपये थी।
शानदार लक्जरी कारों का कलेक्शन
रोहित शर्मा कार के शौकिन हैं। उनके पास कारों का बड़ा कलेक्शन है। इसमें लेम्बोर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus), मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 400 डी (Mercedes-Benz GLS 400d), बीएमडब्ल्यू एक्स थ्री (BMW X3), बीएमडब्ल्यू एम फाइव (Formula One Edition), ऑडी (Audi A6.02), टोयोटा ( Toyota) और सुजुकी (Suzuki) जैसी महंगी और लग्जरी कारें हैं। साथ ही उनके पास हायाबुसा बाइक जैसी हाई-एंड बाइक भी है। इनकी कुल कीमत करीब 6 से 7 करोड़ बताई जाती है।
यह भी पढ़ें – Virat Kohli Net Worth: कमाई हो तो विराट जैसी! जानिए कोहली की एक दिन की कमाई
कई पॉपुलर ब्रांडों को एंडोर्स करते हैं वे
रोहित शर्मा कई पॉपुलर ब्रांडों का एडवर्टाइजमेंट भी करते हैं। इन सबसे सालाना उनकी कमाई करीब 5 करोड़ रुपये होती है। रोहित शर्मा मैक्स, जियो सिनेमा, मासिमो, एडोब, सीएट, निसान, हब्लोट, शार्प, आईआईएफएल फाइनेंस, सन लाइफ और रसना जैसे ब्रांड्स का एडवर्टाइजमेंट करते हैं। इनके अलावा वह सीएट, निसान, हब्लोट, शार्प, आईआईएफएल फाइनेंस और सन लाइफ जैसे प्रमुख ब्रांडों से भी जुड़े हुए हैं।
कई कंपनियों में है इन्वेस्टमेंट
इसके साथ ही रोहित शर्मा रैपिडोबोटिक्स, वीरूट्स वेलनेस सॉल्यूशंस जैसी कंपनियों में इन्वेस्टमेंट भी कर चुके हैं। इसके साथ ही हाल ही में उन्होंने एक क्रिकेट एकेडमी भी लॉन्च की है।
यह भी पढ़ें – MS Dhoni Net Worth : करोड़ों नहीं अरबों के मालिक हैं धोनी! जानें कहां से आता है इतना पैसा ?
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।