Asia Cup IND vs PAK Weather : भारत बनाम पाकिस्तान सुपर फोर मुकाबला आज कोलंबो में खेला जाएगा. लेकिन शहर में लगातार होती बारिश मैच में बाधा डाल सकती है. इसी बीच एक खबर सामने आ रही है. मैच से पहले कहा जा रहा है की कोलंबो में बारिश होने होने के 80 प्रतिशत संभावना है, वहीं अब शहर में सूरज निकल आया है और बदल है गए हैं. ऐसे में यह क्रिकेट फैन के लिए अभय बड़ी खुशखबरी बनकर सामने आई है.
The sun is shining, The weather is great at Colombo.
– What a beautiful day for cricket..!! pic.twitter.com/YEaZQxtrwS
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 10, 2023
कोलंबो से कई तस्वीरें में सामने आ रही है. जिनमें साफ देखा जा सकता है की मौसम बिलकुल साफ है और सूरज निकल चुका है. साफ मौसम फैंस में इस महामुकाबले के लिए उत्साह भर रहा है. भारत बनाम पाकिस्तान सुपर फोर मुकाबला कोलंबो के आर.प्रेमदासा सैटडियम में खेला जाएगा.
रद्द हुआ था भारत-पाकिस्तान पहला मुकाबला
क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी भारत उर पाकिस्तान 2 सितंबर को एशिया कप में अपना पहला मुकाबला खेला था. लेकिन मैच को रद्द करना पड़ा. कैंडी में लगातार हो रही बारिश ने मैच में दखल डाली और अंत में मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उस मुकाबला में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. हालाकि एक ही पारी खत्म हो पाई दूसरी पारी बारिश की वजह से शुरू ही नही हो पाई.
पाकिस्तान ने मैच से पहले ही किए अपने प्लेइंग 11 अनाउंस
भारत बनाम पाकिस्तान सुपर फोर मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने पाने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इससे पहले भी पाकिस्तान ने मैच से एक दिन पहले अपने प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी थी. नीचे जानिए प्लेइंग 11
पाकिस्तान प्लेइंग 11 : बाबर आजम(कप्तान), शादाब खान(उप कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हरीश रौफ.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।