Ladli Bahna Yojana: बड़ी खुशखबरी, अब इनके खाते में हर महीने पैसे भेजेगी सरकार, जानें कैसे

Ladli Bahna Yojana: आइए आज हम आपको बेहद ही खास ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के बारे में विस्तार से बताएंगे, इसमें 1,000 रुपये प्रतिमाह किन-किन को दिए जाएंगे, आइए जानते है

Ladli Bahna Yojana: ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शुरू गई ऐसी योजना है, जिसमें उन महिलाओं को भी शामिल किया है, जो पहले परिवार के पास ट्रैक्टर होने के कारण इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे। अब इस योजना में छह लाख और महिलाओं जुड़ गई है और अब इसकी संख्या 1.25 करोड़ से बढ़कर 1.31 करोड़ हो गई है।

पढ़े-Sukanya Samridhi Account: क्या हैं सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के नियम? जानें

इस  योजना के तहत राज्य की महिलाओं को इस साल जून से हर महीनें 1,000 रुपये दिए जा रहे हैं और साथ ही इसमें लाड़ली बहन योजना को अब तक राज्य सरकार 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में  कुल 1,269 करोड़ रुपये भेज चुकी है।

राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘सवा करोड़ लाड़ली बहनों का परिवार अब और भी बड़ा हो गया है। अब 21 से 23 साल की विवाहित बहनें एवं घर में ट्रैक्टर होने के कारण जो बहनें योजना का लाभ पाने से वंचित रह गई थीं अब उनको भी शामिल कर लिया गया है”

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी लाड़ली बहनों, आपके खातों में खुशियों की चौथी किस्त भी भेज दी है और ये यात्रा यहीं नहीं रुकेगी, अक्टूबर से मेरी सभी 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1,250 रुपये की राशि भेज दी जाएगीऔर धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये हर माह कर दिया जाएगा।’’

आवास योजना की भी हुई घोषणा

राज्य सरकार ने अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन गरीब बहनों के नाम छूट गए हैं उन बहनों को भी ‘लाड़ली बहना आवास योजना’ में पक्का घर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गैस सिलेन्डर पर हाल ही में 200 रुपये कम किए हैं, जिसका फायदा सभी को दिया जा रहा है। राज्य में चल रही सभी योजनाओं का फायदा यहां कि बहनों को सबसे पहले दिया जाएगा। ऐसा राज्य की सरकार का कहना है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles