एसिडिटी गैस और सीने में जलन की समस्या से हैं परेशान तो तुरंत करें इन फलों का सेवन…

Less Acidic Fruits : आजकल का ज्यादा तला भुना खाना हम मजेदार और स्वादिष्ट के चक्कर में खाते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ज्यादा मसालेदार और तला हुआ Acidic आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है.

Less Acidic Fruits  : आजकल का ज्यादा तला भुना खाना हम मजेदार और स्वादिष्ट के चक्कर में खाते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ज्यादा मसालेदार और तला हुआ खाना आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है. ज्यादा तला हुआ खाने से एसिडिटी जैसी समस्या और गैस, साथ ही सीने में जलन होने वाली समस्या होना आम सी बात है. अगर आपको भी सीने में जलन और गैस की समस्या परेशान कर रही है तो आप इन सभी फलों का सेवन कर सकते हैं.

नाशपाती

नाशपाती एक ऐसा फल है जिसमें कम मात्रा में शुगर और कम मात्रा में एसिडिटी तत्व मौजूद होते हैं. इस फल में नेचुरल सूगर और फाइबर की मात्रा भरपूर होती है, जो आपके पेट के लिए काफी लाभकारी है. अगर गैस और सीने में जलन वाली समस्या आपको सता रही है, तो आप नाशपाती फल इस्तेमाल कर सकते हैं.

पपीता

आपको बता दें, पपीते का सेवन आपको भरपूर मात्रा में प्रोटीन देता है जो आपके पेट के लिए काफी फायदेमंद है. अच्छी पाचन क्रिया के लिए भी पपीता फायदेमंद फल है. इसके सेवन से गैस और एसिडिटी वाली समस्या नहीं होती है.

रोज़ सुबह भीगी किशमिश खाने के जानें गज़ब के फायदे….

आम

यह बात तो आप सभी जानते हैं कि फलों का राजा आम है और आम में भी लो मात्रा में एसिडिक तत्व मौजूद होते हैं, जो आपकी सेहत के लिए और आपके पेट के लिए फायदेमंद है. इसका अगर आप सेवन करेंगे तो आपका पाचन तंत्र एकदम सही रहेगा.

चिया सीड्स का पानी सुबह खाली पेट पीने से होंगे यह फायदे, जानकार रह जायेंगे दंग

केला

केले में नेचुरल एंटी एसिड गुण मौजूद होते है, जो आपको हर मौसम में फायदा देते है. केले का सेवन पेट के लिए काफी अच्छा है क्योंकि इसमें एसिड कम मात्रा में होता है.

 

Strong Liver Foods: अपने लीवर को करें इन सभी फूड्स के सेवन से स्ट्रॉन्ग….

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles