केले के छिलके से अपने पैरों को करें इस तरह ब्यूटीफुल, जानें घरेलू उपाय

Beauty Tips : दोस्तों अक्सर आप केला खाकर उसका छिलका कूड़ेदान में फेंक देते है, लेकिन अब आप इस तरह की गलती न करें.

Beauty Tips : दोस्तों अक्सर आप केला खाकर उसका छिलका कूड़ेदान में फेंक देते है, लेकिन अब आप इस तरह की गलती न करें. यह केले का छिलका आपकी ब्यूटी में चार चांद लगाने वाला है. चौंकने वाली बात नहीं है, यह बात एकदम सच है. केले के छिलके आपके पैरों की रंगत को निखाने का काम करेंगे. साथ ही आपके पैर एकदम मुलायम भी हो जायेंगे. जैसे खूबसूरती के लिए फेस का ब्यूटीफुल होना बहुत जरूरी है, ठीक ऐसे ही खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए पैरों का सुंदर होना भी लाजमी है. तो आईए जान लेते है कैसे आप अपने पैरों को केले के छिलके द्वारा ब्यूटीफुल बना सकते है.

ऐसे होंगे केले से पैर साफ

अगर आपके पैर भी सुंदर नहीं है, साथ ही जहां कहीं भी आपके पैरों पर काले निशान है उसी जगह पर आप पके हुए केले का छिलका अंदर साइड से कुछ देर तक के लिए रगड़े. यह फार्मूला आप लगभग दो से तीन हफ्ते तक ट्राई करें और इसका असर आप खुद देख पाएंगे.

Special Chai: डायबिटीज पेशेंट के लिए बनाएं यह वाली स्पेशल चाय, जानें पूरी विधि

शहद में मिक्स करें केले का छिलका

सबसे पहले आपको केले के छिलके को मिक्सी में अच्छे से पीसकर पेस्ट बना लेना है. अब इस पेस्ट को एक बाउल में निकालकर इसके अंदर शहद मिला लें. इस पेस्ट को आप लगभग 20 मिनट तक अपने पैरों पर लगा रहने दे. यह यह घरेलू उपाय आपके पैरों की रंगत को बढ़ाएगा और आपके पैरों को मुलायम बनाएगा.

फटी एड़ियों के लिए करें यह उपाय

केले का छिलका शहद और कच्ची हल्दी को एक साथ मिलकर उसका पेस्ट बना ले. अब इस पेस्ट को कम से कम आधे घंटे तक अपने एड़ियों पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें. इसके बाद गुनगुने पानी से आप अपनी एड़ियों को धो लें. यह नुस्खा आपकी फटी हुई एड़ियों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा.

कच्चे दूध में मिलाएं यह 3 चीजें और चेहरे की झुर्रियां करें दूर, जानें घरेलू नुस्खा

केले का छिलका फेस भी करें सुंदर

केले का छिलका आपका फेस की खूबसूरती में भी चार चांद लगाने का काम करता है. अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल है, तो आप केले के छिलके का सफेद वाला हिस्सा अपनी आंखों के नीचे अच्छी तरह से मसाज करते हुए रगड़े.

Benefits Of Consuming Raisins: सुबह खाली पेट मुनक्का खाने के ढेरों फायदे जानें….

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles