बैंड बाजे के साथ दी Renault Arkana ने दस्तक, धुआंधार फीचर्स संग तगड़ा इंजन

Renault Arkana : Renault की एक नई गाड़ी ने पूरे धूम धाम से बैंड बाजे के साथ ऑटो सेक्टर के फोर व्हीलर सेक्शन में दस्तक दे डाली है.

Renault Arkana : Renault की एक नई गाड़ी ने पूरे धूम धाम से बैंड बाजे के साथ ऑटो सेक्टर के फोर व्हीलर सेक्शन में दस्तक दे डाली है. रेनॉल्ट ने इस बार ऐसी धुआंधार लुक वाली गाड़ी लॉन्च की है जिसको देख टाटा और मारुति की गाड़ियों के भी छक्के छूट चुके है.

बता दें इस गाड़ी का नाम है Renault Arkana, इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों ही बहुत ज्यादा ब्यूटीफुल दिए गए है. इंटीरियर में मौजूद फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम मस्त और नई टेक्नोलॉजी पर आधारित दिए गए है. वहीं isk माइलेज और इसका तगड़ा इंजन एकदम तूफानी है. बाकी की अन्य जानकारी पूरी डिटेल से इस Renault Arkana कार की जाना लीजिए पूरी इस खबर को पढ़कर.

Renault Arkana इंजन

मीडिया रिपोर्ट की माने तो खबर है की इस गाड़ी को Renault द्वारा अगले महीने अक्टूबर में लॉन्च करने की पूरी तैयारी चल रही है. वहीं अगर इसके इंजन की बता करें तो, नई अपकमिंग Renault Arkana में आपको एकदम नया दमदार इंजन दिया जा रहा है. इस गाड़ी में आपको पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा और इसमें डीजल इंजन का भी विकल्प दिया जाने की संभावना जताई जा रही है.बता दें आपको इसमें 1493 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, जो मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शनल के साथ दिया जा रहा है.

Renault Arkana माइलेज

माइलेज के मामले में यह Renault Arkana गाड़ी आपको करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने वाली है. तकरीबन 55 लीटर का फ्यूल टैंक इसमें दिया जा रहा है.

Renault Arkana फीचर्स

फीचर्स के मामले में इसमें आपको पैनासोनिक सनरूफ, म्यूजिक सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमेटिक एसी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 11 इंच टच स्क्रीन सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, डुएल टोन डैशबोर्ड जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.

Renault Arkana कीमत

इसकी कीमत खबर है की 15 से 20 लाख रुपए में रखी जायेगी.

चमचमाती Maruti Suzuki WagonR अब 2 लाख रुपए से भी कम में खरीदें, जानें डील की डिटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles