RBI Cancelled License: RBI का इस बैंक को बंद करने फैसला, ग्राहक अब क्या करेंगे, जानें डिटेल

RBI Cancelled License: आरबीआई (RBI canceled license) ने अभी घोषणा करते हुए एक बैंक को बंद करने का एलान कर दिया है, इसके बाद में उस बैंक में खाता रखने वाले ग्राहकों को परेशानी बढ़ सकती है, आइए जानते है...

RBI Cancelled License: आरबीआई ने स्ट्रांग एक्शन लेते हुए नासिक के जिला गिरणा स्थित सहकारी बैंक लिमिटेड का बैंकिंग लाइसेंस पूरी तरह से रद्द कर दिया है और इसके पीछे का कारण बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की योजनाओं का ना होना है। साथ ही आरबीआई की तरफ से इस बारे में और भी जानकारी शेयर की गई है।

RBI Cancelled License: बंद कर दी गई सभी बैंकिंग सुविधाएं

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने एक बयान में कहा कि लाइसेंस रद्द करने के बाद, बैंक को जल्द ही ‘बैंकिंग’ व्यवसाय से जुड़े सभी कार्यों को निपटाना होगा और ना ही अब जमा स्वीकार्य होगा और ना ही पुनर्भुगतान। इस बात का बैंक खास ध्यान रखेंगा।

RBI Cancelled License: और भी दूसरे बैंक होंगे बंद

आरबी आई के मुताबिक महाराष्ट्र के आयुक्त एवं पंजीयक सहकारिता से भी बैंक को बंद करने की अपील की गई है और साथ ही बैंक के लिए एक परिसमापक अपोइंट करने की बात कही है और इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है। परिसमापन पर, हर जमाकर्ता जमा बीमा योजना और क्रेडिट गारंटी निगम (DICGC) से अपनी जमा राशि की पांच लाख रुपये तक की जमा राशि देने की बात कही है।

RBI Cancelled License: द कपोल बैंक का भी रद्द हुआ है लाइसेंस

कुछ ही समय पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मुंबई के ‘द कपोल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड’ (The Kapol Co-operative Bank) का लाइसेंस रद्द किया था। और आरबीआई ने ये भी कहा था कि इस बैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं है, जो कमाई की संभावनाओं को अंजाम दे सके, और यही वजह है कि आरबीआई ने ये घोषणा की है।

रिजर्व बैंक ने कहा कि सहकारी बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं बरकार है। और यह बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के प्रावधानों का पालन करने में सक्षम नहीं है।

पढ़े-

Tatkal Ticket Booking Process: तत्काल टिकट होगी झट से बुक, बस फॉलो करें ये आसान प्रोसेस ऐसे

(तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।)

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles