Dengue In Delhi: डेंगु एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, और यह दिन के वक्त में काटता है। इस बार दिल्ली में डेंगू के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज हुए है। हाल ही में आए एमसीडी के आंकड़ों के अनुसार इस साल डेंगू के 3013 मामले अब तक आ चुके हैं।
पिछले 20 सालों में जबकि डेंगू के सिर्फ 937 मामले ही थे। दिल्ली में डेंगू ने इस साल कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ का नया बना दिया है। डेंगू एक मच्छर के काटने से फैलता है जनित रोग है, जो एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है, डेंगू के मच्छर दिन के वक्त काटते हैं। ऐसे में दिन के समय इनसे बचना काफी जरूरी है। आइए जानते हैं कि डेंगू के लक्षण और बचाव के तरीके..
डेंगू के ये हैं लक्षण (Dengue Symptoms)
डेंगू में बुखार, शरीर दर्द के साथ सिर दर्द होता है। साथ ही आंखों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, दाने उगना और हड्डियों में दर्द इसके अलावा मतली/उल्टी, जोड़ों में दर्द भी कॉमन है।
डेंगू के लक्षणों का बेहद ध्यान रखें और कुछ भी शक होने पर टेस्ट कराएं और तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।
उल्टी का आना
थकान, बेचैनी या चिड़चिड़ापन
पेट में दर्द
नाक या मसूड़ों से खून आना
खून की उल्टी का होना, मल में खून आना
डेंगू से बचाव के ये हैं उपाय-Dengue Prevention Measures
फुल बाजू वाली शर्ट और पेंट पहनें और बच्चों को भी फुल कपड़् पहनाकर रखें।
सभी खिड़कियों और दरवाजों को कवर रखें।
पानी को ना रूकने दें।
घर के अंदर और बाहर दोनों जगह पानी जहां पानी रूकने की संभावना हो, वहां का ध्यान रखें
घर में छत पर रखी सिंटेक्स का भी ध्यान रखें और इनको खुला ना रहने दें। साथ ही गली में या आस पास पार्क में किसी भी जगह पर पानी इकट्ठा ना होनें दें, इसमें डेंगु के मच्छर पैदा होने का खतरा बना रहता है।
यह भी पढ़े-
Clove Tea Benefits: लौंग की चाय पीने के जानें ये अचूक फायदें, कई बीमारियों में रामबाण, आइए जानें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

