कुल 22 हज़ार में खरीदें Honda Shine, जानें ऑफर की सारी डिटेल्स

Honda Shine : होंडा की Honda Shine अब आप बहुत ही सस्ते में खरीदें, जल्दी जानें ऑफर प्लान.

Honda Shine : भारतीय ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में अगर बाइक्स की बात करें तो एक से बढ़कर एक बेहतरीन और शानदार बाइक आपको मौजूद मिलेगी. ऐसे के अगर होंडा की बात कारें तो होंडा की (Honda Shine) इन दिनों काफी डिमांड में चल रही है.

कंपनी द्वारा इस बाइक में आपको तगड़ा वाला आधुनिक तकनीक पर आधारित तूफानी इंजन दिया है. वहीं फीचर्स के मामले में बाइक काफी अच्छी है. बता दें अगर आप इस बाइक को लेने की सोच रहे है तो आपको शो रूम पर जाकर 83 हजार रूपये देने होंगे. लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है, तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बहुत ही कम कीमत में भी इस बाइक को अपना बना सकते है.

दोस्तों इन दिनों जैसे जैसे Honda Shine की नई बाइक की डिमांड बहुत तेजी से हो रही है. वैसे ही होंडा की होंडा शाइन की पुरानी गाड़ियां भी काफ़ी डिमांड में चल रही है. खूब दनादन बिक्री हो रही है यूज्ड होंडा के मॉडल की, तो आइए जानते है कहां आपको मिलेगा यूज अच्छा होंडा का मॉडल.

यहां से खरीदें सस्ते में Honda Shine

होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक का अगर आप यूज्ड मॉडल लेने की सोच रहे है तो ऑनलाइन वेबसाइट QUIKR वेबसाइट पर एक बाइक लिस्ट की गई है. जिसका मॉडल 2012 है. इसकी कीमत इस वेबसाइट पर 22 हजार रूपये रखी गई है. बाइक एकदम अच्छी परिस्थिति में है और बहुत कम भी चली हुई है. इस बाइक का नंबर दिल्ली रजिस्ट्रेशन पर है.

इसे आलावा होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक का एक और मॉडल दूसरी वेबसाइट पर लिस्ट किया है. यहां 2013 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. इस मॉडल को आप ऑनलाइन वेबसाइट DROOM वेबसाइट से ले सकते है. आपको इस बाइक के लिए 25 हजार रूपये देने होंगे. इस बाइक की खरीदारी पर कोई फाइनेंस प्लान सुविधा नहीं है. बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है.

होंडा शाइन (Honda Shine) का एक और 2014 मॉडल OLX वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. जहां पर इसकी कीमत 27 हजार रूपये रखी गई है.

Hero Xtreme 160R का फाड़ू लुक सबको किया अट्रैक्ट, रापचिक इंजन के साथ डिजिटल फीचर्स

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles