IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी (IRCTC) समय-समय पर अलग-अलग सस्ते टूर पैकेज लेकर आता रहता है, और इन पैकजों में खाने पीने की सुविधा के साथ किराये में भी रियायत दी होती है, आगे सर्दियों की छुट्टियों के मद्देनजर आईआरसीटीसी कई किफायती टूर यात्रियों के लिए लेकर आया है, आइए जानते है, IRCTC का यह नया गुजरात घूमने के पैकेज के बारे में विस्तार से
आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर यात्रियों के लिए कई तरह के टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से किफायती कीमत पर यात्री देश-विदेश यात्रा करते हैं। आप भी टूर पैकेज का लाभ उठाकर किफायती कीमत में यात्रा की प्लानिंग बना सकते हैं।
The Bharat Gaurav, Glorious Gujarat with Statue of Unity Ex-Agartala (EZBG10) tour starts on 13.12.2023.
Book now on https://t.co/NT6vmp591t to explore the Statue of Unity and the ancient temples and sites of #Gujarat #DekhoApnaDesh #Travel #BharatGaurav pic.twitter.com/Db0p0lSAby
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) September 26, 2023
गुजरात है बेहद खूबसूरत
गुजरात पयर्टन की नजर से काफी बेहतरीन है और यहां हमेशा से ही बड़ी तादाद में सैलानियों घूमने आते रहते हैं। यहां की ऐतिहासिक जगहों के साथ संस्कृति, पकवान के साथ शॉपिग की भी कई ऐसी जगहें है, जहां सैलानी आकर बहुत खुश होते है।
कितने का होगा टूर पैकेज?
इस टूर में यात्रियों को 13.12.2023 से लेकर 25.12.2023 के बीच रहने और Economy क्लास के लिए Rs. 22,910.00 देने होंगे और Standard क्लास के लिए Rs. 37,200.00 रूपये चुकाने होंगे और Comfort क्लास के लिए Rs. 40,610.00 देने होंगे।
टूर पैकेज की ये हैं खास बातें
Gujarat with Statue of Unity Ex-Agartala (EZBG10)
Duration – 12 रात और 13 दिन
Departure Date- 13 दिसंबर, 2023
Travelling Mode – ट्रेन
आईआरसीटीसी ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है कि पर्यटक इस पैकेज के प्लान में वडोदरा, द्वारका, सोमनाथ और अहमदाबाद जैसी जगहों पर घूम सकते हैं और आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज Glorious Gujarat with Statue of Unity Ex-Agartala नाम है। इस पैकेज का अवधि की बात करें तो ये 12 रात और 13 दिनों की है। इसके साथ ही इस टूर की शुरूआत हैदराबाद से होगी। ये टूर पैकेज 13 दिसंबर से 25 दिसंबर, 2023 तक के लिए है।
यह भी पढ़े-
Flipkart Big Billion Days 2023: 8 अक्टूबर से शुरू होगी फ्लिपकार्ट की सेल, मिलेंगे ये ऑफर्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें