इन मंदिरों में आने से भर जाती है निसंतान दंपतियों की सूनी गोद
Image Credi:Google
मां अटारिया
उत्तराखंड में ऐसा मंदिर...जहां देवी के दर्शनों से निसंतान दंपतियों की मुराद होती है पूरी
Image Credi:Google
मां अटारिया
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में मां अटारिया का मंदिर है, मान्यता है कि यहां आकर देवी के दर्शन मात्र से निसंतान दंपतियों की झोली खुशियों से भर जाती है।
Image Credi:Google
क्षीरेश्वर नाथ मंदिर
क्षीरेश्वर नाथ मंदिर में संतान प्रप्ति की मुराद पूरी होती हैं, यह मंदिर काशी यानी वाराणसी में है। ये मंदिर है संतानेश्वर महादेव का
Image Credi:Google
क्षीरेश्वर नाथ मंदिर
मान्यता है कि राजा दशरथ ने पुत्र रत्न की प्राप्त करने के लिए क्षीरेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव की दूध से अभिषेक किया था।
Image Credi:Google
अंगारमोती माता
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में संतान प्राप्ति के लिए एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है।
Image Credi:Google
अंगारमोती माता
धमतरी में अंगारमोती माता का मंदिर है, जहां हर साल हजारों निसंतान दंपति पहुंचते हैं और इस परंपरा का हिस्सा बनते हैं. उनका कहना है कि माता की कृपा उन पर जरूर होती है
Image Credi:Google
मां सिमसा
मां सिमसा का यह मंदिर हिमाचल प्रदेश की दुर्गम पहाड़ियों के बीच सिमस गांव में स्थित है।
Image Credi:Google
मां सिमसा
मान्यताओं के अनुसार बताया जाता है की इस मंदिर के फर्श पर जो महिलाएं सोती हैं वे गर्भवती हो जाती है। देवी सिमसा खुद अपने भक्तों के सपनों में आकर संतान प्राप्ति का आशीर्वाद देतीं हैं।
Image Credi:Google
माता अनसूया
उत्तराखंड के चमोली की मंडल घाटी में घने जंगल के बीच स्थित माता अनसूया का भव्य मंदिर है।
Image Credi:Google
5 out of 5