Indian Air Force Day 2023 : भारतीय वायुसेना दिवस, जानें इंडियन एयर फोर्स का पराक्रम और शौर्य

Indian Air Force Day 2023, Bhartiya Vayu Sena Divas : इंडियन एयर फोर्स की स्थाना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी। इसके बाद से हर साल 8 अक्टूबर का दिन वायु सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Indian Air Force Day 2023: हमारे देश में प्रतिवर्ष 8 अक्टूबर, बड़े ही धूम-धाम के साथ भारतीय वायु सेना दिवस (Bhartiya Vayu Sena Diwas) के रूप में मनाया जाता है और इस साल की बात करें तो भारत अपना 91वां वायु सेना दिवस मना रहा है। 8 अक्टूबर 1932 को इंडियन एयरफोर्स की स्थापना की गयी थी जिसके बाद से हर साल की 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस मनाया जाता है। इस दिन को भारतीय वायु सेना की उपलब्धि, कार्यों और देश के लिए मर मिटने का दम रखने वाली सेना के लिए समर्पित होता है। रतीय सेना की ओर से भी विभिन्न वायु स्टेशनों से लड़ाकू विमानों द्वारा करतब दिखाए जाते हैं और भारतीय वायु सेना का शक्ति प्रदर्शन किया जाता है।

Indian Air Force Day
Indian Air Force Day

Indian Air Force Day 2023: इस वर्ष की थीम

हर वर्ष वायु सेना एक थीम के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करती है और इस वर्ष की थीम ‘IAF – Airpower Beyond Boundaries’ है।

Indian Air Force Day 2023: इतिहास

दुनिया की सबसे बड़ी वायु सेनाओं में से एक भारतीय वायु सेना (Bhartiya Vayu Sena Diwas) है। यूनाइटेड किंग्डम की रोयल एयरफोर्स की सपोर्टिंग एयरफोर्स के रूप में पहली बार 1932 में भारतीय एयरफोर्स कार्यरत हुई थी और आज दुनिया में भारतीय वायुसेना की एक अलग पहचान है।

भारतीय वायु सेना के संस्थापक एयर मार्शल सुब्रोतो मुखर्जी को माना जाता है। 1 अप्रैल 1954 को आजादी के बाद, सुब्रोतो मुखर्जी को भारतीय वायु सेना का पहला वायु सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था। भारतीय वायु सेना का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।

Indian Air Force Day
Indian Air Force Day

गाजियाबाद में स्थित हिंडन वायु सेना स्टेशन में इस दिन को खास आयोजन के तरीक से मनाया जाता है और यह भारतीय वायुसेना का हेडक्वार्टर भी है। इस समारोह के आयोजन में आईवीएफ चीफ और भारतीय सशस्त्र सेना के सीनियर अधिकारियों का मान-सम्मान भी किया जाता है।

वायुसेना ने जब पहली बार भरा था दम

01 अप्रैल 1933 को वायुसेना ने पहली बार उड़ान भरी थी। वायुसेना के पहले दस्ते में 6 आरएएफ ट्रेंड ऑफिसर समेत 19 एयर सोल्जर भी शामिल थे। भारतीय वायु सेना (Bhartiya Vayu Sena Diwas) ने पहला ऑपरेशन वजीरिस्तान में कबाइलियों के खिलाफ चलाया था और दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान एयरफोर्स का विस्तार किया गया। इस अंतराल पर वायुसेना को रॉयल इंडियन एयरफोर्स कहा जाता था, लेकिन 1950 में गणराज्य बनने के बाद रॉयल शब्द को हटा दिया गया था।

Indian Air Force Day
Indian Air Force Day

राफेल बढ़ा रहा है शान

फ्लाइट इंटरनेशनल के अनुसार इंडियन एयरफोर्स में 1,721 एयरक्राफ्ट शामिल हैं, इनमें Su-30MKI, जगुआर, मिराज-2000, अपाचे और चिनूक भारत की शान हैं और इसके बाद राफेल भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें-

Jai Prakash Narayan Death Anniversary: तल्खियों के बाद भी लोकनायक नहीं भूले इंदिरा से वो पुराने रिश्ते!

दुश्मनों के लिए यमराज है भारतीय वायु सेना

भारत को सभी संभावित खतरों से आज तक इंडियन एयरफोर्स ने बचाया है और कई बड़ी आपदाओं समेत राहत एवं बचाव कार्यों में महारथ हासिल किया है। वायु सेना कई युद्धों में शामिल रही है- दूसरा विश्वयुद्ध, भारत-चीन युद्ध, ऑपरेशन विजय, ऑपरेशन कैक्टस, करगिल युद्ध, भारत-पाकिस्तान युद्ध, कॉन्गो संकट।

यह भी पढ़ें-

UP Police Recruitment : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में बड़ा बदलाव, वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर पाएं ऐसे नौकरी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles