Bollywood Actor Rajkumar Birth Anniversary: पुलिस की नौकरी का रौब जैसे अभिनय पर भी छा गया, ऐसे थे अभिनेता राजकुमार

Bollywood Actor Rajkumar Birth Anniversary : बॉलीवुड में ‘जानी’ के नाम से मशहूर अभिनेता राजकुमार की जयंती 8 अक्टूबर को होती है। पुलिस सब इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़ वे फिल्मों में आए थे। बता दें कि राज कुमार मुंबई के जिस थाने में कार्यरत थे, वहां अक्सर फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों का आना-जाना लगा रहता था। एक बार पुलिस स्टेशन में डायरेक्टर बलदेव दुबे भी वहां आए।

वे राज कुमार के बातचीत करने के अंदाज से इतने प्रभावित हुए कि उनसे अपनी फिल्म ‘शाही बाजार’ में बतौर एक्टर काम करने का ऑफर दे दिया। ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिसिया रौब उनके अभिनय के भी सिर चढ़कर बोलने लगा था।

‘रंगीली’ से शुरुआत

राजकुमार ने ‘रंगीली’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और अपनी बेहतरीन एक्टिंग, आवाज और साथ ही बेबाक अंदाज से सबके दिलों पर छा गए। राजकुमार पर्दे पर जितने बेबाक थे, उतने ही असल जिंदगी में मुंहफट भी थे और इसी वजह से उन्हें इंडस्ट्री में कम ही लोग पसंद करते थे।

Bollywood Actor Rajkumar Birth Anniversary
Bollywood Actor Rajkumar Birth Anniversary

कुलभूषण पंडित बना राजकुमार

राजकुमार का जन्म 8 अक्तूबर 1926 को बलूचिस्तान में हुआ था।उस समय उनका नाम कुलभूषण पंडित था, जिसे बाद में उन्होंने बदलकर राजकुमार कर लिया। सवाल यह है कि उन्‍हें यह नाम किसने दिया। यह नाम उन्‍हें मिला निर्देशक बी आर चोपड़ा से। फिल्मों में आने से पहले राजकुमार को फिल्में देखने का खासा शौक नहीं था। अभिनेता बन जाने के बाद भी जैसे वे फ‍िल्‍म देखने में रूचि नहीं लेते थे। उन्‍हाेंंने एक इंटरव्‍यू में कहा कि  मेरी फिल्में एक वक्त पर बिल्कुल नहीं चलती थी लेकिन फीस 1 लाख बढ़ जाती थी। मैंने अपने सेक्रेटरी से कहा की पिक्चर चले ना चले, लेकिन मैं फेल नहीं हो रहा हूं।

डायलॉग से मिली राजकुमार को ज्यादा पहचान

राजकुमार का बोलने का अंदाज सभी को बेहद पसंद आता था। ऐसे में उनकी फिल्मों में कई ऐसे डॉयलोग हैं, जिन्हें आज भी लोग काफी पसंद करते हैं। साल 1965 में आई फिल्म ‘वक्त’ का डायलॉग जिसमें उन्होंने कहा था, ‘चिनॉय सेठ, जिनके अपने घर शीशे के हों वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते’, इसे लोग आज भी उतना ही पसंद करते हैं जितना उस समय करते थे। राजकुमार को अपने करियर में असल पहचान फिल्म ‘मदर इंडिया’ से मिली थी, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

कैंसर से हुई थी मौत

बता दें की राजकुमार को गले का कैंसर हो गया था, जिस कारण अभिनेता की आवाज ही चली गई थी। उनकी इच्छा थी कि उनकी अंतिम यात्रा में बस उनके घर के लोग ही शामिल हों और हुआ भी ऐसा ही जब उनका निधन हुआ, तो उनके अंतिम संस्कार के बाद ही मीडिया और फैंस को इस बात की सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें-

Raj Kumar 27th Death Anniversary : आज राजकुमार की 27वीं पुण्यतिथि पर जानें उनकी कुछ फिल्मों के बारे में

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles