Rekha Happy Birthday : संघर्ष की ताप से निखरती गईं रेखा, तुम जियो हजारों साल…

Rekha Happy Birthday: टैलेंटेड एक्ट्रेस रेखा फिर भी अपनी खूबसूरती से तालियां बटोरती हैं। एक्ट्रेस का विवादों से गहरा नाता है......

Rekha Happy Birthday : सदाबहार अभिनेत्रियों की सूची में रेखा का नाम भी बड़े अदब से लिया जाता है। वे इस साल अपना 69वां जन्‍मदिन मना रही हैं पर उम्र जैसे उनके लिए एक संख्‍या हो, वह आज भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं, जितनी कभी अपने युवा दिनों में रहीं। एक शानदार अदाकारा रेखा न केवल पेशेवर बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी विवादों या यूं कहें चर्चित रही हैंं। आज भी वह अक्‍सर खबरों में बनी रहती हैं। कभी किसी आयोजन का हिस्‍सा बनकर तो कहीं अपनी सुरीले गायन के कारण।

संघर्ष ने जीना सिखाया और निखारा भी

रेखा (Rekha Happy Birthday) की पर्सनल लाइफ संघर्ष से भरी हुई है, शायद यह भी एक वजह है जो उन्‍हें औरों से अलग और खास बनाता है। कहते हैं संघर्ष की ताप से वह और भी खूबसूरत होती गयीं और दर्द ने अभिनय में और जान डाल दिया। रेखा की ज्‍यादा चर्चा होती है तो इसमें उनकी लव लाइफ का विशेष रोल है। बहरहाल, आइए अब रेखा के उन बेहतरीन फ‍िल्‍मों पर नजर डालें जो कभी धूम मचाया करती थीं और आज भी उनके प्रशंसकों के जेहन में ताजा रहती है।

रेखा की बेहतरीन फिल्में

उमराव जान

उमराव जान, Rekha Happy Birthday
उमराव जान, Rekha Happy Birthday

जब भी रेखा की शानदार परफॉर्मेंस वाली फिल्मों का जिक्र होता है, तो सबसे पहले उमराव जान ध्यान में आती है। 1981 की यह क्लासिकल फिल्म उनकी सर्वश्रेष्ठ मूवीज में से एक है। इस फिल्म के गाने ‘इन आंखों की मस्ती में’ और ‘दिल चीज क्या है’ को भला कैसा भूला जा सकता है। फिल्म के लिए रेखा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।

मुकद्दर का सिकंदर

मुकद्दर का सिकंदर, Rekha Happy Birthday
मुकद्दर का सिकंदर, Rekha Happy Birthday

27 अक्टूबर, 1978 को रिलीज हुई ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में रेखा ने अमिता बच्चन, विनोद खन्ना और अमजद खान के साथ काम किया था। उस जमाने में यह ‘शोले’ और ‘बॉबी’ के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।

सिलसिला

सिलसिला, Rekha Happy Birthday
सिलसिला, Rekha Happy Birthday

रेखा की बेस्ट फिल्मों की बात हो, और उसमें यश चोपड़ा की ‘सिलसिला’ का जिक्र न हो, ये हो नहीं सकता। 1981 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म अपने समय से आगे थी। फिल्म की कहानी को लेकर उस जमाने में काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी, जिस कारण इस मूवी का बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं चल सका। लेकिन, अमिताभ के साथ रेखा की केमेस्ट्री और रेखा की शानादार अभिनय की उस जमाने में जमकर चर्चा हुई थी।

मिस्टर नटवरलाल

मिस्टर नटवरलाल, Rekha Happy Birthday
मिस्टर नटवरलाल, Rekha Happy Birthday

8 जून, 1979 को रिलीज हुई ‘मिस्टर नटवरलाल’ में एक बार फिर रेखा की जोड़ी अमिताभ बच्चन के साथ देखने को मिली थी। स्टोरी के साथ ही इसका गाना ‘परदेसिया’ काफी हिट हुआ था।

खून भरी मांग

खून भरी मांग, Rekha Happy Birthday
खून भरी मांग, Rekha Happy Birthday

1988 में राकेश रोशन की डायरेक्ट की गई ‘खून भरी मांग’ में रेखा को कमजोर से मजबूत किरदार वाली महिला के रूप में दिखाया गया था। रेखा ने इतनी अच्छी एक्टिंग की थी कि उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।

रेखा को उन फिल्मों के लिए भी पहचाना जाता है

कलियुग

पूरी तरह से महाभारत के कथानक पर आधारित इस फिल्म की कहानी में भारत में लाइसेंस राज के दिनों को भी दिखाया गया है।

गंगा की सौगंध

गंगा की सौगंध, Rekha Happy Birthday
गंगा की सौगंध, Rekha Happy Birthday

1978 में रिलीज हुई ‘गंगा की सौदंध’ भी रेखा की बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है। अमिताभ बच्चन के साथ एक बार फिर उनकी जोड़ी रिपीट हुई थी।

लज्जा

लज्जा, Rekha Happy Birthday
लज्जा, Rekha Happy Birthday

इस फिल्म की कहानी चार अलग-अलग महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है जो पुरुष-शासित समाज की शिकार हैं। रेखा ने रामदुलारी की भूमिका निभाई, जो अपने अधिकारों के लिए लड़ती है।

खिलाड़ी का खिलाड़ी

खिलाड़ी का खिलाड़ी, Rekha Happy Birthday
खिलाड़ी का खिलाड़ी, Rekha Happy Birthday

यह रेखा (Rekha Happy Birthday) की वह फिल्म है, जिसमें वह रोमांटिक, स्वीट या खूबसूरत रोल में नहीं बल्कि एक गैंगस्टर के रोल में नजर आईं थीं। फिल्म के लिए रेखा ने अक्षय कुमार के साथ डिस्प्ले एरिया साझा किया।

धर्म

धर्म, Rekha Happy Birthday
धर्म, Rekha Happy Birthday

फिल्म धर्मा 1973 में रिलीज हुई थी। यह उस वक्त सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म से रेखा की लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles