TV Discount on Amazon: स्मार्ट टीवी खरीदने का मन है या फिर कोई और इलेक्ट्रॉनिक सामान, बड़ा-छोटा कोई भी प्रोडक्ट आपके जरुरत का है तो आज हम आपपको सही डील की जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आप भी किसी ऐसी ही शानदार डील को खोज रहे हैं तो आपके लिए अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में से खरीदने का बेहतरीन मौका है। एक से बढ़िया एक ऑफर आपको यहां से मिल सकती है, जिनकी मदद से आप वनप्लस, शाओमी, सैमसंग जैसे ब्रांडों के टीवी काफी सस्ते में खरीद सकते हैं और इन पर करीब 38% से 40% तक के डिस्काउंट पर आप इन सामानों को खरीद सकते हैं। छूट के बाद इन टीवी की कीमत 25,000 रुपये से 22 हजारसे कम दाम में मिल रहे है।
TV Discount on Amazon: Acer 43-इंच स्मार्टटीवी
Acer का 43-इंच एडवांस सीरीज़, जो 4K Ultra फुल HD स्मार्ट LED सेटअप है इस सेल में ग्राहकों को (अमेज़न सेल) से 48% के डिस्काउंट पर खरीदा का शानदार मौका मिल रहा है, इस सेल मे छूट के बाद इस टीवी की कीमत 20,999 रुपये रह जाती है और इन 4K स्मार्ट टीवी में 30W स्पीकर यूनिट भी शामिल है, साथ ही 2GB रैम भी दिया गया है। स्मार्ट टीवी क्वाड-कोर प्रोसेसर पर आधारित है और इसमें 16GB इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है।
TV Discount on Amazon: Samsung स्मार्ट टीवी
अमेज़न सेल में से सैमसंग का 43 इंच फुल HD स्मार्ट LED TV को 39% के डिस्काउंट पर आप ला सकते हैं। टीवी को 22,990 रुपये में छूट के बाद उपलब्ध कराया जा रहा है और सैमसंग स्मार्ट टीवी में 20W स्पीकरके साथ फुल HD डिस्प्ले भी दिए है
TV Discount on Amazon: OnePlus स्मार्टटीवी
वनप्लस 43-इंच Y सीरीज़ 4K Ultra HD स्मार्ट एंड्रॉयड LED TV को आप 38% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के बाद ग्राहकों को ये 24,999 रुपये की कीमत में मिल जाएगा। वनप्लस के एंड्रॉयड टीवी में 4K अल्ट्रा HD डिस्प्ले और 3 HDMI पोर्ट भी दे रखा है।
Read-
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

