Tata Sumo : अगर आप भी कोई ऐसी गाड़ी लेने की सोच रहे है जो दिखने में एकदम दमदार हो, तो अब टाटा द्वारा लॉन्च हुई है एक नई धांसू गाड़ी. जी हां दोस्तों अब टाटा ने अपनी टाटा सूमो को एकदम अपडेट कर लॉन्च कर डाला है.
अपडेट न्यू टाटा सुमो में आपको अपडेट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. साथ ही साथ इसका तगड़ा माइलेज सबके होश उड़ा देगा. इसके अलावा इसमें मौजूद इंजन को भी पहले के मुकाबले और ज्यादा सॉलिड और दमदार बनाया गया है. आइए जान लीजिए पूरी डिटेल इस Tata Sumo की पूरे विस्तार से.
टाटा सुमो न्यू फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इस नई टाटा सुमो में आपको सभी डिजिटल फीचर्स दिए जा रहे है. अपको इसमें एक बड़ी वाली इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, डुएल टोन डैशबोर्ड, 6 एयरबैग, चाइल्ड लॉक, इमरजेंसी ब्रेक, पार्किंग सेंसर, कैमरा व्यू आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है.
न्यू टाटा सुमो का तगड़ा अपडेट इंजन
इंजन के मामले में इस नई टाटा सुमो में आपको एकदम तगड़ा धांसू इंजन मिलने वाला है. इसमें आपको 2956सीसी वाला Max Power के साथ में 83.83bhp @30000rpm वाला इंजन मिलेगा. जो कि 250Nm @100 से 200 rpm Max टॉर्क जेनरेट होगा.
न्यू टाटा सुमो का प्राइस
कीमत की अगर बात की जाए तो नई वाली टाटा की टाटा सूमो भारतीय बाजार में आपको 7.59 लाख से शुरू मिलेगी. जो की इसका एक्स शोरूम प्राइस है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत और भी अधिक हो जाती है. इसके अलावा अगर आप इस गाड़ी को लेने वाले है फाइनेंस प्लान पर, तो वो भी सुविधा इसपर दी जा रही है. फाइनेंस के मुताबिक अगर आप इसको लेने वाले है तो फाइनेंस प्लान की डिटेल्स आप ऑफिशियल साइट पर जाकर ले सकते है. इसके अलावा आप टाटा के नजदीकी शोरूम पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Bajaj Platina का नया मॉडल केवल 8 हजार रुपए की डाउन पेमेंट पर लाएं घर, जानें मंथली EMI
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे