7th Pay Commission DA Hike Latest Update : बीच नवरात्रि और दिवाली से पहले करीब सवा करोड़ से ज्यादा परिवारों के लिए अच्छी खबर है। मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और और पेंशन का महंगाई भत्ता (DA Hike) और महंगाई राहत (DR Hike) में बढ़ोतरी का फैसला किया है। इससे केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स (Central Government Employees) का डीए और डीआर में हाइक का इंतजार खत्म हो गया है। अब इनका इंतजार खाते में पैसा आने का है। सबकुछ ठीक रहा तो इनके खाते में दिवाली पहले यानी अक्टूबर की सैलरी 1 नवंबर को खाते में आ जाएगा। साथ ही तीन महीने जुलाई, अगस्त और सितंबर का एरियर भी एकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।
महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी
18 अक्टूबर बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी (4% DA Hike) का फैसला किया गया। इसके साथ ही इन लोगों का महंगाई भत्ता मौजूदा 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। यह लगातार तीसरा मौका है जब केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
बीते 1 जुलाई 2023 से ही लागू माना जाएगा बढ़ोतरी
केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई का फायदा 1 जुलाई 2023 से ही मिलेगा। यानी बढ़े हुए डीए (Dearness Allowance) और डीआर (Dearness Relief) का कैलकुलेशन बीते 1 जुलाई 2023 से ही लागू माना जाएगा। यानी जुलाई से सितंबर तक का बकाया महंगाई भत्ता एरियर के रूप में मिलेगा। इसके साथ ही अक्टूबर महीने से सैलरी 46 फीसदी डीए के आधार पर मिलेगी।
केंद्रीय कर्मचारियों को इतना होगा फायदा
केंद्र सरकार के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के फैसले के बाद अधिकारी वर्ग के कर्मचारी जिनका अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए है, उनका कुल महंगाई भत्ता बढ़कर 26,174 मासिक (56,900×46/100=26,174 रुपए) और सालाना 26,174×12= 314,088 रुपए हो जाएगा। जबकि 18000 रुपए न्यूनतम बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों के कुल महंगाई भत्ते मासिक 8280 रुपए और सालाना 99,360 रुपये हो जाएंगे।
बेसिक पे पर होता है डीए-डीआर का कैलकुलेशन
आपको बता दें कि महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन कर्मचारियों के बेसिक पे यानी सैलरी पर होता है। यह अलग-अलग पे-स्केल यानी सैलरी अलग-अलग होती। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में केंद्र सकार के इस बढ़ोतरी का करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख पेंशनभोगियों को होगा।
साल में दो बार महंगाई भत्ते में होती है बढ़ोतरी
आपको बता दें 7th Pay Commission की सिफारिश के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में साल में दो बार (हर छमाही) बढ़ोतरी करती है। पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी और दूसरी 1 जुलाई से लागू मानी जाती है।
महंगाई के आंकड़े के आधार पर सरकार बढ़ाती है डीए
श्रम मंत्रालय की ओर से महंगाई के जारी AICPI इंडेक्स के आधार पर केंद्र सरकार हर छमाही पर महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का फैसला लेती है। इससे पहले केंद्र सरकार ने साल 2023 के पहले छमाही के लिए 24 मार्च 2023 को डीए में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी किया था।
यह भी पढ़ें- सावधान, इन लोगो को 15वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा! कहीं आप भी तो इनमें नहीं, चेक करें ऐसे
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।