Dengue in Child : डेंगू का संक्रमण बच्चों को तेजी से अपना शिकार बना रहा है।डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू की चपेट में आए बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं, उनमें 102 से 104 डिग्री सेल्सियस तक बुखार रह रहा है।
Dengue in Child : डेंगू एक खतरनाक बिमारी है।जिसकी चपेट में आने से प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगता है।हर दिन डेंगू के बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं।करीब-करीब हर जगह अस्पताल में डेंगू मरीजों की लाइन लगी है।डेंगू से बचाव को लेकर तमाम राज्य सरकारें भी कई कदम उठाने लगी है।
सबसे खतरनाक यह है कि डेंगू का संक्रमण बच्चों को अपना शिकार बना रहा है।यह पैरेंट्स और सरकार के लिए परेशानी का विषय है। डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू की चपेट में आए जीतने बच्चे अस्पताल आ रहे हैं, उनमें 102 से 104 डिग्री सेल्सियस तक बुखार रह रहा है। इसलिए इसमें किसी तरह की लापरवाही करने से बचने की जरूरत है।
आइए जानते हैं बच्चों में होने वाले डेंगू के लक्षण
बच्चों में डेंगू के लक्षण
तेज बुखार आना
बहुत ज्यादा उल्टी होना
शरीर में चकत्तों का बनना
नाक और मसूड़ों से ब्लड आना
सिरदर्द और बदन दर्द
बच्चों को डेंगू से कैसे बचाएं
1. डॉक्टर के मुताबिक, बच्चों में अगर 5 दिन से लगातार बुखाए आए तो डॉक्टर के पास ले जाएं।
2. जहां रहते हैं, वहां आसपास सफाई का ध्यान रखें।
3. पानी से बर्तन और टंकी को साफ करते रहें।
4. कूलर का पानी बदलते रहें और उसमें पेट्रोल की कुछ बूंदे भी डाले।
5. सुबह और शाम के समय बच्चों को बाहर न भेजें।
6. यदि बच्चों का शरीर ठंडा हो रहा है तो डॉक्टर को दिखाएं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे