Delhi Meerut Rapid Train: देश की पहली रैपिड ट्रेन नमो भारत, जानें खासियत

देश की पहली Rapid Train Namo Bharat को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Image Credit Google

देश को मिला पहला हाई स्पीड रैपिड ट्रेन

पहले चरण लोग 17 किलोमीटर की दूरी साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक सफर कर सकेंगे।

Image Credit Google

RRTS के पहले चरण का उद्धाटन

दिल्ली से मेरठ के बीच 82 किलोमीटर के रूट पर चलने वाली नमो भारत हाईस्पीड ट्रेन के पहले फेज का उद्घाटन हुआ।

Image Credit Google

दिल्ली से मेरठ के बीच 82 किलोमीटर का रूट

पहले चरण में अभी सिर्फ पांच स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो है।

Image Credit Google

पहले चरण में पांच स्टेशन

साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर की दूरी यात्री महज 12 मिनट में तय कर लेंगे।

Image Credit Google

17 किमी की दूरी 12 मिनट में

वहीं प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दिल्ली से मेरठ के बीच की दूरी महज 55 मिनट में तय किया जा सकेगा।

Image Credit Google

55 मिनट में दिल्ली से मेरठ का सफर

इस पूरे रूट के शुरू से नौकरीपेशा, कारोबारी और छात्रों के लिए दिल्ली से मेरठ के बीच यात्रा बहुत ही आसान हो जाएगा।

Image Credit Google

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ा फायदा

नमो भारत ट्रेन से प्रति दिन 8 लाख करीब यात्री सफर कर सकेंगे। यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

Image Credit Google

8 लाख यात्री कर सकेंगे सफर

इस ट्रेन में साधारण किराया 20 से लेकर 50 रुपए जबकि, प्रीमियम क्लास का किराया 40 से 100 रुपए है।

Image Credit Google

किराया 20 से 100 रुपये तक

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

Star
Star
Star
Star
Star