Maruti Suzuki Brezza CNG : भारतीय ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा अगर कोई कार कंपनी पसंद की जाती है तो वह है मारुति सुजुकी कार कंपनी. मारुति की गाड़ियां न केवल अपने लुक के लिए फेमस है, बल्कि तगड़े इंजन और लग्जरियस फीचर्स के लिए भी चर्चा में रहती हैं.
वहीं इन दिनों पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए, अब लोग सीएनजी गाड़ियों की तरफ रुख करते दिख रहे हैं. ऐसे में मारुति द्वारा भी लॉन्च की गई Maruti Suzuki Brezza CNG मारुति सुजुकी ब्रिजा. इसका लुक और डिजाइन काफी अमेजिंग दिया गया है. वहीं इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक शानदार दिए है. सभी फीचर्स आपको इसमें तहलका मचाने वाले नई टेक्नोलॉजी पर आधारित दिए जा रहे हैं. इसके अलावा इसमें और क्या कुछ खासियत मिलेगी आइए जानते है.
Maruti Suzuki Brezza CNG Engine
मारुति की इस मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी वेरिएंट में आपको कपंनी की ओर से दिया जा रहा है एक K-सिरीज का 1.5L डुअल जेट और डुअल VVT इंजन. जो आपको 64.6kW @ 5500 rpm पावर और 121.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की सक्षम रखने वाला है. वहीं कंपनी द्वारा इसमें CNG किट फिट मिलेगी आपको. इसके अलावा इसके माइलेज की जानकारी दे तो आपको बता दें इसमें आपको माइलेज प्रदान होगा 25.51km/kg का.
Maruti Suzuki Brezza CNG Features
फीचर्स की अगर बात करें तो इस मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी वेरिएंट में आपको बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. डिजिटल फीचर के तौर पर इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल कंसोल, इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस Apple CarPlay, इलेक्ट्रिक सनरूफ, सीएनजी ड्राइव मोड, चाइल्ड लॉक, ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे फीचर्स दिए है.
Maruti Suzuki Brezza CNG Price
कीमत की जानकारी आपको बता देते है, इस Maruti Suzuki Brezza CNG की कीमत ऑटो बाजार में शुरू है 9.14 लाख रुपये की एक्स शोरूम से लेकर 12.05 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम तक. वहीं इसमें आपको इसके अलग अलग वेरिएंट मिलेंगे जैसे कि LXi S-CNG, VXi S-CNG, ZXi S-CNG और ZXi S-CNG Dual Tone.
280km रेंज के साथ Electric Honda Activa लाएं घर, झक्कास फीचर्स कीमत मात्र इतनी
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे