Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अक्सर एल्विश यादव अपनी लाइफ स्टाइल और महंगी गाड़ियों को लेकर सुर्खियों में बने रहते थे लेकिन इस बार एल्विश किसी और वजह से सुर्खियों में हैं। बता दें आपको एल्विश यादव से कथित तौर पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और इसको लेकर एल्विश ने गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गुजरात के वडनगर से गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुग्राम थाने में दी गई शिकायत में एल्विश यादव ने बताया कि 17 अक्टूबर को वाट्सऐप मैसेज के जरिए एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। हालांकि, मामले को लेकर अब तक एल्विश यादव की कोई टिप्पणी नहीं दी है।
आरटीओ एजेंट है आरोपी
पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले आरोपी शाकिर मकरानी नाम को गुजरात से गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी और उसके पिता गुजरात में आरटीओ एजेंट का काम करते हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वो मोबाइल नंबर भी बरामद कर लिया है, जिससे आरोपी ने मैसेज किया था। गुजरात से पुलिस आरोपी को लेकर गुरुग्राम के लिए रवाना हो गई है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया की जल्दी करोड़पति बनने के लालच में उसने रंगदारी मांगी थी।
यह भी पढ़ें: Varicose Veins Symptoms: अगर आप भी लंबे समय तक खड़े या बैठकर करते हैं काम, तो हो सकती है ये गंभीर बीमारी
कौन हैं एल्विश यादव?
बता दें,एल्विश यादव एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं अभी एल्विश यादव के यूट्यूब चैनल में 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और इसके बाद अपनी फैन फॉलोइंग के कारण वे बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता भी बन गए।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे