Karwa Chauth Bridal Look: करवा चौथ के मौके पर पहने अपनी शादी का जोड़ा, लगेंगी सबसे यूनिक 

Karwa Chauth Bridal Look: अगर आप भी करवा चौथ के मौके पर अपना शादी का जोड़ा पहनना चाहती है और इसे इसे एक नया ट्विस्ट देना चाहती है ताकि यह ब्रांड न्यू लगे, तो हम आपको बताते हैं कुछ टिप्स...

 Karwa Chauth Bridal Look: करवा चौथ को लेकर सुहागिन महिलाएं एक्साइटिड होती हैं। इस दिन 16 श्रृंगार करके खूबसूरत कपड़े पहने जाते हैं और पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। ऐसे में कई महिलाएं तो नई साड़ी, लहंगा या सूट खरीदती है, लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी होती है जो अपनी शादी के जोड़े में ही करवा चौथ का व्रत रखती हैं।
अगर आप भी करवा चौथ के मौके पर अपना शादी का जोड़ा पहनना चाहती है और इसे इसे एक नया ट्विस्ट देना चाहती है ताकि यह ब्रांड न्यू लगे, तो हम आपको बताते हैं कुछ टिप्स जिससे आप अपने ब्राइडल लहंगे को एकदम ब्रांड न्यू बना सकती हैं।
  • डिफरेंट ब्लाउज करें ट्राई
शादी के लहंगे पर आप पुराना ब्लाउज पहनने की जगह कोई और ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें लहंगे के ऊपर सैटिन का शर्ट स्टाइल ब्लाउज या बंद गले का वेलवेट का फुल स्लीव्स का ब्लाउज बहुत ही शानदार लुक दे सकता है।
  • साड़ी के स्टाइल में लहंगा करें ट्राई
यदि आप करवा चौथ के मौके पर आप ब्राइडल लहंगा पहन रही हैं, तो इसे साड़ी स्टाइल में पहनें। आप वेडिंग लहंगे के दुपट्टे की प्लीट्स बनाकर एक एक्स्ट्रा दुपट्टा पल्लू की तरह कंधे पर लें सकते है और एक नया डिजाइन क्रिएट कर सकते है।
  • लाइट दुपट्टा करें कैरी
ब्राइडल लहंगे के दुपट्टे बहुत ही हैवी होते हैं, जिन्हें बाद में कैरी करना बहुत श्किल हो जाता है। ऐसे में आप अपने ब्राइडल लहंगे के दुपट्टे की जगह चेंज कर सकते है और इसकी जगह आप नेट या शिफॉन का लाइट वेट दुपट्टा अपने लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • बेल्ट लगाकर करें यूनिक स्टाइल
अपने ब्राइडल लहंगे को यूनिक स्टाइल देने के लिए आप इसके ऊपर एक स्टाइलिश बेल्ट लगा सकती हैं। आजकल इंडियन ड्रेस पर बेल्ट लगाने का प्रचलन बहुत ज्यादा है। ऐसे में आप भी किसी फैब्रिक का या गोल्डन मेटल का बेल्ट ब्राइडल लहंगे के ऊपर लगाकर स्टाइल कर सकती हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles