Honor 90 कमाल के 200MP कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Honor 90 : अगर आप भी अमेजिंग फीचर्स के साथ 200MP कैमरे वाला फोन लेने वाले है, तो अमेजन पर तगड़ी सेल के साथ Honor 90 फोन खरीदें.

Honor 90 : अगर आप भी अमेजिंग फीचर्स के साथ 200MP कैमरे वाला फोन लेने वाले है. तो अब सबकी बत्ती गुल करने आ चुका है Honor 90 5G स्मार्टफोन. अगर आपको शौक है वीडियो बनाने का और फोटो लेने का तो यह फोन आपके लिए एकदम बेस्ट रहने वाला है.

Honor के हैंडसेट में आपको अमेजिंग फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ लंबे समय तक चलने वाला बैटरी बैकअप भी दिया जा रहा है. वहीं इसके अलावा इसमें अपको और क्या खास चीजें मिलने वाली है आइए जानते है. साथ ही इस फोन की कीमत भी जानते है.

Honor 90 5G Smartphone Features Detail

Honor के इस फोन की डिस्प्ले की जानकारी सबसे पहले आपको देते है. इस हैंडसेट में आपको 6.7 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलेगी, जो की फुल एचडी के सारी साथ फुल गोरिल्ला प्रोटेक्शन गिलास के साथ में दी जाएगी. इस डिस्प्ले स्क्रीन का रिफ्रेश रेट आपको 1.5K का पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ में मिलेगा. इस अलावा इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 के आधार पर काम करेगा.

Honor 90 5G Smartphone Camera

कैमरा इसका आपको दिया जा रहा है तीन सेटअप वाला. जिसका बैक कैमरा पहला है 200MP के साथ, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें दिया जा रहा है 50MP का फेसिंग कैमरा.

Honor 90 5G Smartphone Battery

बात इसके बैटरी बैकअप की करें तो इसमें अपको दमदार वाली 5000mAh की फाड़ू बैटरी दी जा रही है. यह बैटरी आपको 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में मिलने वाली है.

Honor 90 Price

अगर बात करें इस Honor 90 फोन की कीमत की तो इसकी कीमत आपको 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले मॉडल की पढ़ने वाली है 47,999 रुपये. लेकिन आपको यह फोन डिस्काउंट पर मिल जायेगा. जी हां दोस्तों अमेजन पर इसपर आपको 33 परसेंट की छूट दी जा रही है. जिसके बाद आपको यह फोन 31,999 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा बैंक ऑफर भी दिए जा रहे है.

लल्लनटॉप लुक में OnePlus Nord 3 लॉन्च, झन्नाटेदार फीचर्स के साथ कीमत कम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles