Suzuki V Strom SX : भारतीय ऑटो सेक्टर के अंदर आपको कई सारी तूफानी लुक वाली सॉलिड बॉडी के साथ बाइक्स मिल जाएंगी. इसी बीच अब आ चुकी है एक ऐसी एडवेंचर्स बाइक जिसके लुक और बॉडी को देख युवा इसको खरीदने की प्लानिंग कर लेंगे.
सबसे पहले आपको बता देते है इस बाइक का नाम. इस बाइक का नाम है सुजुकी वी स्ट्रोम एसएक्स (Suzuki V Strom SX) बाइक. सुजुकी कंपनी द्वारा यह बाइक एकदम स्पोर्टी लुक के साथ एडवेंचर तूफानी फीचर्स में दी गई है. आइए जानते है इस बाइक की जानकारी पूरे विस्तार से.
सुजुकी वी स्ट्रोम एसएक्स (Suzuki V Strom SX) Price
सबसे पहले आपको इस बाइक की कीमत की जानकारी देते है. इस बाइक की कीमत आपको शुरू मिलेगी 2,11,600 रुपये की कीमत से. यह कीमत इसकी एक्सशोरूम कीमत है. वहीं अगर ऑन रोड कीमत की जानकारी दे तो आपको ऑन रोड कीमत इस बाइक की 2,47,101 रुपये पढ़ने वाली है. साथ ही अगर आपके पास पूरा बजट नहीं है, तो कंपनी द्वारा इसको लेने के लिए आसान फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है. फाइनेंस की जानकारी भी पूरे डिटेल से जानें.
सुजुकी वी स्ट्रोम एसएक्स (Suzuki V Strom SX) Finance Plan
Suzuki V Strom SX के फाइनेंस प्लान की अगर डिटेल्स दे तो आपको बता दें ऑनलाइन ईएमआई और फाइनेंस कैलकुलेटर के हिसाब से आपको बैंक से 6 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर देना होगा. लोन आपको बैंक से 2,22,101 रुपये का लेना होगा. साथ ही इसके बाद 25 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करना है. लोन आपको तीन साल के लिए दिया जायेगा. इसके बाद आपको हर महीनें 6,757 रुपये की ईएमआई देनी है.
सुजुकी वी स्ट्रोम एसएक्स (Suzuki V Strom SX) का तगड़ा इंजन
इंजन की डिटेल्स दे तो आपको बता दें इस Suzuki V Strom SX के अंदर आपको तगड़ा इंजन दिया जा रहा है. इसमें अपको 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर मौजूद मिलेगा, जो 4 स्ट्रोक इंजन है. यह इंजन 9300 आरपीएम पर 26.5 Ps का अधिकतम पावर और 7300 आरपीएम पर 22.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. माइलेज के मामले में यह बाइक 32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली है.
बड़ा धमाका! Bajaj Platina केवल 20 हजार में अभी यहां जाकर करें बुक, जानें डिटेल्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे