Tvs Jupiter VS Honda Activa की तगड़ी टक्कर, कौनसी है बेहतर, जानें

Tvs Jupiter VS Honda Activa: आज के मौजूदा समय में बाइक से ज्यादा स्कूटर की बिक्री भारत के ऑटो बाजार में जमकर हो रही है. ऐसे में दो स्कूटर सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में नंबर वन के पायदान पर देखे जा रहे हैं. यह दो स्कूटर कोई और नहीं बल्कि टीवीएस जुपिटर और होंडा एक्टिवा है.

Tvs Jupiter VS Honda Activa: आज के मौजूदा समय में बाइक से ज्यादा स्कूटर की बिक्री भारत के ऑटो बाजार में जमकर हो रही है. ऐसे में दो स्कूटर सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में नंबर वन के पायदान पर देखे जा रहे हैं. यह दो स्कूटर कोई और नहीं बल्कि टीवीएस जुपिटर और होंडा एक्टिवा है.

दोनों स्कूटर यानि Tvs Jupiter और Honda Activa में सेल्स के मामले में अच्छा कंपटीशन जारी है. दोनों के इंटीरियर फीचर और फंक्शन की बात करें तो तगड़े और बेहतरीन फीचर आपको इसमें मिल जाते हैं. दोनों स्कूटर का लुक और डिजाइन लगभग एक जैसा ही दिखने में लगता है. तो दोस्तों अगर आप भी टीवीएस जूपिटर स्कूटर या फिर होंडा एक्टिवा लेने की सोच रहे हैं तो जान लीजिए दोनों स्कूटर की सभी खासियत.

Tvs Jupiter VS Honda Activa Engine

सबसे पहले आपको दोनों स्कूटर के इंजन की जानकारी पूरे विस्तार से दे देते हैं. Tvs Jupiter में मिलने वाले इंजन की अगर बात की जाए तो इसमें आपको 109.77 सीसी का इंजन दिया जा रहा है.यह इंजन एक एयर कूल्ड इंजन है, जो 7.88 PS और 8.8 NM टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहता है.

बता अगर होंडा के Honda Activa में मिलने वाले इंजन की करें तो इसमें आपको 109.51 सीसी सिंगल सिलेंडर और एयर कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 7.79 PS और 8.84 NM टॉर्क जेनरेट करने में सफल रहता है.

Honda Activa Features

होंडा द्वारा पेश की गई होंडा एक्टिवा में मिलने वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन कि अगर बात की जाए तो, इसमें आपको सभी फीचर आधुनिक और लेटेस्ट मिलते हैं. इसमें अपको डिजिटल स्पीड मीटर, LED हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर आदि जैसे सभी फीचर्स होंडा एक्टिवा में मौजूद होते है.

Tvs Jupiter Features

वहीं अगर टीवीएस द्वारा लॉन्च की गई टीवीएस जुपिटर के फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें भी आपको सभी लेटेस्ट और डिजिटल स्मार्ट वर्किंग फीचर दिए जाते हैं. इसमें अपको डिजिटल स्पीड मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, LED हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट,साइड स्टैंड इंडिकेटर और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि जैसी सभी सेम होंडा एक्टिवा वाले फीचर्स मौजूद मिलेंगे.

Tvs Jupiter & Honda Activa Price

टीवीएस जुपिटर और होंडा एक्टिवा दोनों के प्राइस भी आप जान लीजिए. सबसे पहले आपको Tvs Jupiter की कीमत की जानकारी देते है. इसकी कीमत भारत के ऑटो बाजार में 67990 रुपए रखी है. वहीं अगर Honda Activa की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 68990 रुपए रखी है.

दीवाना बना देने वाले लुक और डिज़ाइन में Honda SP 125 लॉन्च, जानें माइलेज और कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles