Saurabh Raaj Jain Birthday : टीवी शोज में कलाकार जिस किरदार में अपनी छाप छोड़ देता है, फिर वह उसी किरदार से ही पहचाना जाता है। इन्हीं कलाकारों में हैं टीवी के मशहूर शो ‘महाभारत’ में श्री कृष्ण। महाभारत में श्री कृष्ण का किरदार एक्टर सौरभ राज जैन ने किया था। श्री कृष्ण के किरदार में सौरभ राज जैन को काफी प्रसिद्धि मिली। लोग सौरभ को इस किरदार के लिए परफेक्ट श्री कृष्ण मानने लगे थे। इसके बाद सौरभ को एक के बाद एक श्री कृष्ण के किरदार के लिए ऑफर भी आने लगे। सौरभ ने सीरियल देवों के देव महादेव में भगवान विष्णु का किरदार निभाया था। आज 1 दिसंबर को टीवी के श्री कृष्ण यानी सौरभ जैन अपना जन्मदिन बना रहे हैं। आईए सौरभ जैन के रील लाइफ के पीछे छिपे रियल लाइफ के बारे में जानते हैं…
महाभारत के श्री कृष्ण से मिली पहचान
एक्टर सौरभ को भगवान कृष्ण के रूप में दर्शकों से बेहद प्यार मिला। सौरभ ने श्री कृष्ण के अलावा टीवी शो ‘महाकाली: अंत ही आरम्भ’ में भगवान शिव का किरदार भी कर चुके हैं। सौरभ को असली पहचान ‘महाभारत’ से मिली। एक्टर अपनी रील लाइफ के अलावा अपनी रियल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। सौरभ की निजी जिंदगी भी दिलचस्प है। सौरभ की लव लाइफ मेट यानी उनकी पत्नी रिद्धिमा से उनकी मुलाकात किसी फिल्मी कहानी से कम नही है।
प्राइवेट सेरेमनी में कर ली थी शादी
टीवी अभिनेता सौरभ जैन ने 28 नवंबर 2022 में रिद्धिमा संग शादी रचाई थी। दोनों की पहली मुलाकात नोएडा की लोबो डांस अकादमी में हुई थी। इस दौरान दोनों एक-दूसरे बीच कनेक्शन बना वह एक-दूसरे के करीब आ गए। इसके बाद उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। दोनों ने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी का फैसला ले लिया। साल 2010 में दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली थी। दोनों की शादी में कोई मीडिया कवरेज नहीं थी। बता दें कि ये शादी इस कदर प्राइवेट थी कि किसी को इसकी भनक भी नहीं हुई थी। जब शादी की खबरें सबके सामने आई लोग भौचक्का रह गए।
नच बलिए में दोनों ने संग लगाए थे ठुमके
सौरभ की पत्नी रिद्धिमा सॉफ्टवेयर इंजीनियर होने के साथ-साथ इंडियन टीवी पर्सनैलिटी भी हैं। रिद्धिमा को फिटनेस और डांस का भी शौक है। वहीं सौरभ भी डांस में रुचि रखते हैं। सौरभ और रिद्धिमा का डांस को लेकर जो प्यार था उसे साथ में दिखाने का मौका उन्हें नच बलिए के जरिए मिला। नच बलिए में दोनों की परफॉर्मेंस को दर्शक खूब पसंद करते थे।
सौरभ की ताकत हैं रिद्धिमा
सौरभ और रिद्धिमा साल 2017 में दो जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने। रिद्धिमा जब प्रेग्नेंट थीं तब सौरभ शूटिंग की वजह से उनके पास नहीं थे। मगर रिद्धिमा उनकी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत बनना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने सौरभ को अपने लिए परेशान होने से मना कर दिया था। यही वजह है कि अपनी पत्नी को लेकर सौरभ कहते हैं कि रिद्धिमा मेरी ताकत हैं, वह साथ हैं तो मैं कुछ भी कर सकता हूं।
टीवी से मीडिया वर्ल्ड में ले ली एंट्री
सौरभ राज जैन ने अब टीवी शोज से दूरी बना ली है। छोटे पर्दे से दूर सौरभ अब डीएनए पर प्राइम टाइम पर अपनी एक नई पारी की शुरूआत कर चुके हैं। इस शो में आपको खबरें एक अलग अंदाज और एक दृष्टिकोण के साथ देखने को मिल सकती हैं। सोशल मीडिया पर शेयर हुए प्रोमो में सौरभ जैन आम आदमी से जुड़ी बातों के बारे में बात कर रहे हैं, जैसे गैस के बढ़ते दाम, प्रदूषण और नौकरी। इस तरह अब सौरभ मीडिया वर्ल्ड में दस्तक दे चुके हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे