Vivo Y01: वीवो एक ऐसी फोन कंपनी है जो शुरू से लेकर अब तक नए नए फोन लॉन्च कर सभी के दिलों को जीत रही है. ऐसे में आए दिन वीवो और वन प्लस तक के फोन को टक्कर देने के लिए वीवो ने लॉन्च किया है अपने न्यू 5G फोन.
इस फोन का नाम है Vivo Y01 5G Smartphone इसमें अपको फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलने वाले है. वहीं इसमें अपको वीडियो और फोटो के लिए एकदम अच्छी क्वालिटी वाले मेगा पिक्सल के साथ कैमरे दिए है. इसके अलावा और क्या कुछ खास मिलेगा आइए जानें इस फोन की पूरी जानकारी.
Vivo Y01 के ख़ास फीचर्स
इसमें आपको सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलने वाले है. इसमें अपको फुल एचडी के साथ फुल गोरिल्ला वाली 6.51 इंच की डिस्प्ले दी जा रही है. यह डिस्प्ले आपको फुल्ली प्रोटेक्शन के साथ में मिलेगी.
Vivo Y01 की दमदार बैटरी
बैटरी की जानकारी दे तो आपको बता दें इसमें आपको दमदार वाली बैटरी दी जा रही है. इसमें अपको 5,000mAh की दमदार बैटरी दी जा रही है. जो की आपको 10W के साथ मिलने वाली है. यह सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ मिलने वाली है. इसके अलावा यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग वर्जन पर काम करेगा.
Vivo Y01 की कीमत
कीमत की जानकारी भी आपको बता देते है. कीमत इसकी आपको पढ़ने वाली है करीब 8999 रुपये की कीमत तक. ऑनलाइन इसको आप लेंगे तो आपको इसपर डिस्काउंट मिल जायेगा.
Vivo Y01 का कैमरा
कैमरा इसका आपको शानदार वीडियो और फोटो के लिए बेहतरीन क्वालिटी के साथ दिया है. अपको बता दें इसमें आपको पहला कैमरा 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरे के साथ दिया है. जो 2.0 के अपर्चर के साथ है. इसके अलावा इसके फ्रंट में दिया जा रहा है 5MP कैमरे इसके फ्रंट में. इससे आप शानदार वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर सकते है.
Samsung Galaxy s23 Ultra 200MP कैमरे के साथ पेश, जानिए कीमत की डिटेल्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे