Car Care Tips: अपनी कार की खूबसरती अब आपके हाथ, इन तरीकों से गाड़ी को जंग लगने से बचाएं

Car Care Tips: हमारी खुद की कुछ लापरवाहियों की वजह से कार में जंग लग जाता है। और हमारी गाड़ी की लुक के साथ उम्र भी कम हो जाती है।

Car Care Tips: अगर आप भी अपनी कार की खूबसूरती और लंबी लाइफ चाहते हैं तो लोगों की लापरवाही की वजह से कार के कई भागों में जंग लग जाती है। और धीरे-धीरे ये पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लेती है, इससे कार को बड़ा नुकसान होता है।

अगर आप भी अपनी कार को लॉन्ग टाइम तक बिना किसी परेशानी के चलाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है, इसमें हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप कार को हमेशा जवान रख सकते हैं तो चलिए जानते हैं।

Car Care Tips: नियमित करें धुलाई

कार को चकाचक रखने के लिए गाड़ी की नियमित धुलाई बेहद जरूरी है। अगर आप 15 दिन में अपनी कार को वॉश कर लेते हैं तो इससे उसपर जमी मिट्टी, और कीचड़ को हटा सकते है। जिनसे जंग लगने का खतरा होता है। वहीं अगर बारिश के दौरान कीचड़ वगैरह लग जाता है, तो उस समय कार को हर हफ्ते धोया जा सकता है।

Car Care Tips: पानी को पोंछ लें

अगर आप भी अपनी कार को साफ रखने के लिए पानी से धोते हैं, और धोने के बाद तो पानी का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है। क्योंकि खारे पानी की वजह से कार धोने पर जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इससे कार को नियमित तरीके से धोने के बाद कपड़े से पोंछ ले, खारे पानी से कार को धोने से बचें।

Car Care Tips:धूप में रखें कुछ देर के लिए

कार को अच्छे से धोने और फिर कपड़े से पोछने के बाद कुछ समय के लिए धूप में ही छोड़ दें। इससे गाड़ी पर बचा हुए पानी साफ हो जाएगा। वह निकल जाएगा। अगर कार की सतह पर कहीं भी पानी रह गया है तो जंग लगने का खतरा कम हो जाता है। इसके बाद सूती सूखा कपड़ा लेकर कार की सफाई कर दें।

http://BANK HOLIDAYS: महीने में हर शनिवार बंद रहेंगे बैंक? हफ्ते में कामकाज 5 दिन करने की मांग

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles