Saunf Methi Water Benefits : लटकती तोंद कम करता है मेथी-सौंफ का पानी, ऐसे बनाएं जादूई लिक्विड

Saunf Methi Water Benefits : रोजाना सुबह सौंफ और मेथी का पानी पीने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं। मोक्षा हॉस्पिटल की आयुर्वेदिक डॉक्टर मीनाक्षी आर्या बताती हैं कि मेथी और सौंफ का पानी पीने से लोग वजन को आसानी से कम कर सकते हैं।

Saunf Methi Water Benefits : तड़क-भड़क खानपान के चलते लोग मोटापे का शिकार हो रहे हैं। ख़राब खानपान से डाइट से आवश्यक तत्व गायब होते जा रहे हैं, जिससे तेजी से वजन में इज़ाफा होने लगता है। जब घंटों एक्सरसाइज करने के बाद भी लटका पेट अंदर नहीं हो पाता तब लोग भीड़ के बीच कॉम्प्लेक्स होने लगते हैं। इस तरह मोटे लोग अपना कॉन्फिडेंस गिरने लगता है। अगर आप मोटापे और लटकी तोंद से परेशान हैं तो हम अपको एक ऐसा होम मेड लिक्विड बताएंगे जिसे पीकर आपका पेट फ्लैट हो जाएगा और चर्बी गायब हो जाएगी। इसके लिए आपको कोई खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। आपकी किचन में मौजूद दो चीजों से यह चर्बी घटाने का जादूई लिक्विड तैयार हो जायेगा।

मेथी सौंफ के पानी से होंगे स्लिम

रोजाना सुबह सौंफ और मेथी का पानी पीने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं। मोक्षा हॉस्पिटल की आयुर्वेदिक डॉक्टर मीनाक्षी आर्या बताती हैं कि मेथी और सौंफ का पानी पीने से लोग वजन को आसानी से कम कर सकते हैं। मेथी और सौंफ विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो शरीर को भरपूर पोषण प्रदान करते हैं। इन दोनों इंग्रीडिएंट्स में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं और पाचन संबंधी परेशानियां दूर करते हैं। सौंफ और मेथी के पानी के सेवन से मोटापे से राहत पा सकते हैं।

मेथी-सौंफ का पानी पीने के फायदे

1. बेस्ट बॉडी डिटॉक्सर 
मेथी और सौंफ का पानी पीने से बॉडी डीटॉक्स होती है। लेकिन ध्यान रखें कि इसे लगातर 15 दिन से ज्यादा न लें। अगर आप इसे लंबे समय तक पीना चाहते हैं तो बीच में कुछ दिनों का अंतराल जरूर रखें।
2. कम करता है बीमारियों का खतरा
मेथी और सौंफ दोनों में ही एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, ऐसे में इस पानी को पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बेहतर होती है। इस पानी को पीने से कई तरह की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।
3. पाचनतंत्र को बनाता है मजबूत
सौंफ और मेथी दोनों ही पाचन तंत्र के लिए बेहद लाभदायक हैं। ऐसे में इसका पानी आपके पाचन को बेहतर कर सकता है, जिससे आपको कब्ज, एसिडिटी और पेट फूलने जैसी दिक्कतें कम होंगी।
4. लटकती तोंद होती है अंदर
सौंफ और मेथी का पानी आपके वजन को कम करने में सहायक होता है। पोषक तत्वों से भरपूर सौंफ और मेथी का पीने के साथ आप इसके बीजों को चबाकर खा भी सकते हैं। सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन करने से चर्बी गलकर मूत्र व श्वेत के माध्यम से बाहर निकल जाती है। साथ ही लटकती तोंद को फिर से आकार में लाता है।

मेथी सौंफ का पानी बनाने की विधि 

  • मेथी और सौंफ का पानी बनाने के लिए आपको 1 चम्मच मेथी, 1 चम्मच सौंफ और 1 कप पानी चाहिए होगा।
  • 1 कप पानी में सौंफ और मेथी दाना डालकर रातभर के लिए भिगाएं।
  • अगली सुबह मेथी और सौंफ को छानकर अलग करें।
  • आपका मेथी सौंफ का पानी तैयार है। स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें शहद मिला सकते हैं।
  • सौंफ मेथी का पानी पीने के बाद आप रातभर भीगे हुए बीजों को चबाकर खा भी सकते हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles