Whatsapp Update 2024: सावधान, नये साल से नहीं चलेगा कई स्मार्ट फोन्स पर व्हाट्सप, चेक करें यहां कहीं आपका फोन तो नहीं लिस्ट में

Whatsapp Update 2024: सोशल मीडिया के सबसे अहम् प्लेटफॅार्म- व्हाट्सप पर कुछ बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। कई फोन पर कंपनी व्हाटसऐप को बंद करने जा रही है।

Whatsapp Update 2024: सोशल मीडिया पर वैसे तो आपकी पसंद के कई प्लेटफार्म है पर अगर सबसे यूज होने वाले और पापुलर की बात करें तो वो हैं आपका व्हाट्सप। मैसेज के आदान-प्रदान के लिए सबसे सुलभ और आसान साधन। या यूं कहें कि इससे बेहतर दूसरा नहीं है। लेकिन अब कंपनी कुछ बड़े बदलाव के संकेत दे रही है। कुछ फोन्स पर व्हाट्सप सेवा बंद होने वाली है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिन फोन्स पर व्हाटसप बंद होने जा रहा है, उनमें से कई फोन ऐसे भी हैं, जो मार्केट में काफी पापुलर है। गौरतलब है कि कुछ फोन्स पर पिछले साल भी बदलाव करके व्हाट्सप की सेवा बंद कर दी गई थी। इस साल भी नए साल पर कंपनी कुछ ऐसा ही बदलाव करके कई फोन पर इस फीचर को बंद करने जा रही है। इसके बाद से फोन सिर्फ कॅाल करने के लिए रह जाएंगे, तो चलिए जानते है क्या है पूरी खबर

कई फेमस कंपनी के हैं फोन

बता दें कि व्हाट्सप सेवा बंद होने वाली कई बड़ी कंपनियां भी है और इनमें एप्पल के साथ सैमसंग गैलेक्सी समेत कईसहित कई कंपनियों के फोन शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पहली जनवरी से देश में आईओएस, एंड्रॉइड, या दूसरे ओएस वर्जन पर आधारित कई फोन इन मैसेजिंग सॅाफ्टवेयर का उपयोग करने में असमर्थ होंगे।

इन फोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप

LG Enact, Optimus L3 II, Optimus L7 II, Optimus L7 II Dual, Optimus F3, Optimus F6, Optimus L4 II Dual, Optimus L4 II , Optimus L2 II and Optimus F3Q, Mi2s, Mi2a, Motorola,Motorola Droid Razr, Xiaomi, Xiaomi HongMi, Redmi Note 4G, HongMi 1s, Huawei, Huawei Ascend D, Ascend D1, Ascend P1 S, Quad XL, Quad XL Samsung, Galaxy S3 mini, Samsung Galaxy Trend Lite, Galaxy Core and Galaxy Xcover 2 LG Optimus F7, Optimus L3 II Dual, Optimus F5, Optimus L5 II, Optimus L5 II Dual, के साथ-साथ Archos 53 Platinum, एप्पल आईफोन 5, एप्पल आईफोन 5c, Grand S Flex ZTE, Quad XL, LG Enact, LG Lucid 2, लेनेवो A82, और सैमसंग गैलेक्सी Core, सैमसंग गैलेक्सी Ace 2, एप्पल आईफोन 5, एप्पल आईफोन 5c.

बता दें कि उपरोक्त फोन वे हैं, जिन पर पिछले साल भी सेवाएं बंद करने की खबर थी।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ और भी मॅा़डल है जिन पर ये सेवा बंद कर दी जाएगी। पर आपको बता दें कि व्हाट्सप की तरफ से कोई भी आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है। पर ऐसा कहा जा रहा है कि दिसंबर मिड तक आधिकारिक घोषणा भी सामने आ जाएगी।

Read:- http://IPHONE 14 पर हुई ऑफर्स की बरसात,हजारों रुपए के छूट के साथ खरीदे यह स्मार्टफोन,जाने डीटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles