Makeup Tips For beginners: बिगिनर्स के लिए स्टेप बाय स्टेप बेहतरीन और आसान मेकअप टिप्स

Author: Deepika Sharma

Published Date: 11/12/2023

मेकअप की शुरुआत हमेशा प्राइमर से करनी चाहिए।

प्राइमर

प्राइमर आपके मेकअप के लिए बेहतरीन बेस बनाता है।

प्राइमर

चेहरे पर फाउंडेशन का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है।

फाउंडेशन

लेकिन इसे अच्छे से ब्लेंड करने के बाद स्किन पर लगाएं।

फाउंडेशन

अगर स्किन पर डार्क सर्कल्स आदि को छिपाना है, तो कंसीलर का इस्तेमाल करें।

कंसीलर

मेकअप को सेट करने के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर बहुत जरूरी होता है।

कॉम्पैक्ट पाउडर

इसके बाद आप ब्लश की लगा सकती हैं।

कॉम्पैक्ट पाउडर

इसके बाद अब आप आंखों में काजल, लाइनर और मस्कारा आदि इस्तेमाल कर सकती हैं।

आंखों में काजल

आखिरी में होंठो पर लिप्सटिक के साथ आपका मेकअप लुक कम्पलीट हो जाएगा।

लिप्सटिक

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा